25 जनवरी को चुनाव आयोग ने मतदाता दिवस के दिन डिजिटल वोटर कार्ड की सर्विस शुरू की थी. इस डिजिटल कार्ड को इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रोल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (e-EPIC) नाम दिया. आप इस वोटर ID कार्ड को ऑफ़ नॉन एडिटेबल पीडीएफ फॉर्म में e-Aadhar Card के तर्ज पर सेव कर सकते हैं.
31 जनवरी तक यह सुविधा केवल उन लोगों के लिए ही थी उपलब्ध थी जिन्होंने पिछले साल वोटर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन था लेकिन अब 1 फरवरी से सभी लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. बता दें कि अगर आपका वोटर ID कार्ड खो जाता है तो आप डिजिटल वोटर कार्ड के ज़रिए इसे डाउनलोड कर के प्रिंट कर सकते हैं. इसके लिए आपको Rs 25 चार्ज दना होगा.
ऐसे डिजिटल वोटर ID कार्ड को करें डाउनलोड
डिजिटल वोटर ID कार्ड पाने के लिए आपको सबसे पहले voterportal.eci.gov.in पर जाना होगा और यहां मांगी गई डिटेल्स फिल कर के अकाउंट बनाना होगा.
इसके बाद अकाउंट लॉग इन कर के e-EPIC डाउनकर लें और इसके मेन्यू पर जाएं।
अब यहां आपको ईपीआईसी नंबर या रेफ्रेंस नंबर डालना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा.
e-EPIC करने पर अगर आपके कार्ड पर लिखा फोन नंबर अलग है तो आपको नो योर कस्टमर विकल्प पर क्लिक करना होगा.
KYC पूरी करने के बाद आप डिजिटल कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं.
e-EPIC वोटर ID कार्ड को आप मोबाइल ऐप के माध्यम से भी जरनेट कर जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.