Detel ने अपने प्रोडक्ट्स पर No Cost EMI देने के लिए Bajaj Finserv के साथ मिलाया हाथ

Updated on 28-Sep-2020
HIGHLIGHTS

एक भरोसेमंद और पैसों की अहमियत समझने वाली उपभोक्ता कंपनी डीटल ने भारत की सबसे विविधतापूर्ण वित्तीय कंपनी बजाज फिनसर्व के साथ भागीदारी शुरू की है

यह भागीदारी ग्राहकों को डीटल के टेलीविजन से लेकर वाशिंग मशीन और ईवी तक के उत्पादों को खरीदने में मदद करेगी

डीटल के कारोबारियों और इसकी आधिकारिक वेबसाइट डीटल इंडिया से उत्पाद खरीदने वालों के लिए बिना अतिरिक्त शुल्क की ईएमआई का विकल्प उपलब्ध है

एक भरोसेमंद और पैसों की अहमियत समझने वाली उपभोक्ता कंपनी डीटल  ने भारत की सबसे विविधतापूर्ण वित्तीय कंपनी बजाज फिनसर्व के साथ भागीदारी शुरू की है। यह भागीदारी ग्राहकों को डीटल  के टेलीविजन से लेकर वाशिंग मशीन और ईवी तक के उत्पादों को खरीदने में मदद करेगी। 
डीटल  के कारोबारियों और इसकी आधिकारिक वेबसाइट डीटल  इंडिया से उत्पाद खरीदने वालों के लिए बिना अतिरिक्त शुल्क की ईएमआई का विकल्प उपलब्ध है। बजाज फिनसर्व के साथ डीटल  का यह गठजोड़ न सिर्फ खरीद प्रक्रिया को आसान बनाएगा बल्कि ग्राहकों पर भी अतिरिक्ति वित्तीय बोझ को कम करेगा। खास वर्ग के उत्पादों की खरीद पर बिना अतिरिक्त शुल्क वाली ईएमआई की अवधि 10 से 12 महीने रहेगी।

इस गठजोड़ के बारे में डीटल  के संस्थापक योगेश भाटिया कहते हैं, 'आने वाले त्योहारी मौसम को देखते हुए हमें बजाज फिनसर्व के साथ अपनी भागीदारी की घोषणा करने पर खुशी हो रही है। यह पेशकश ग्राहकों के साथ हमारे संबंधों को और मजबूत बनाने में मदद करेगी और आसान ईएमआई पर उन्हें हमारे कई सारे उत्पाद खरीदने में सक्षम बनाएगी। इस भागीदारी से हम सुनिश्चित कर पाएंगे कि हमारे उत्पाद ज्यादा से ज्यादा लोग खरीदने में सक्षम हो पाएंगे।'

अभी हाल ही में Coronavirus महामारी के चलते कंपनी की ओर से DetelPro, Detel के स्वास्थ्य और स्वच्छता वर्टिकल ने इन्फ्रारेड थर्मामीटर को लॉन्च करने की घोषणा की  थी। उपभोक्ताओं के लिए किफायती कीमतों पर उत्पादों को लॉन्च करने की परंपरा को जारी रखते हुए 1 साल की वारंटी के साथ 2,999 रुपये में  कंपनी का नया इन्फ्रारेड थर्मामीटर अवरक्त सेंसर के माध्यम से तत्काल और सटीक रिकॉर्डिंग के साथ आता है, जिसकी सटीकता + – 0.2 सेल्सियस तक होती है। उपभोक्ता थोक खरीद के लिए www.detel-india.com और www.b2badda.com से उत्पाद खरीद 
सकते हैं।

Detel Pro इन्फ्रारेड थर्मामीटर एक डिजिटल सेंसर के साथ आता है और इसका तापमान 32 ℃ – 42.99 ℃ है। डिवाइस बिना टच सेंसर के साथ काम करता है जो संपर्क से बचने और क्रॉस-संक्रमण के जोखिम को कम करने के लिए 3-5 सेमी की दूरी से तापमान रिकॉर्ड करने में मदद करता है। थर्मामीटर एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है जो अंधेरे वातावरण में भी काम कर सकता है। इसमें एक स्वचालित पावर-ओ फ़ंक्शन भी है। कंपनी विभिन्न चैनलों के साथ मिलकर मेट्रो और टियर 2, 3 शहरों सहित देश के कोने-कोने में उत्पादों को उपलब्ध कराने के लिए भी काम कर रही है।

 

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :