डिटेल ने अपने नए पॉलीमर पावर बैंक की सीरीज पेश की
इस ब्रांड ने 5000 एमएएच से 20,000 एमएएच की रेंज वाली अपनी नई सीरीज के तहत छह नए पावर बैंक बाजार में उतारे हैं
विश्व में सबसे किफायती फीचर फोन, टीवी और एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी डिटेल ने छह पावर बैंक पेश किए हैं— जिनके नाम हैं Di-5K, Di-10K, Di-10K Pro, Di-10K Atom, Di-20K और Di-20K प्रो। नए पेश किए गए उत्पादों की कीमत क्रमश: 1499 रुपये, 1999 रुपये, 2399 रुपये, 2999 रुपये और 3499 रुपये है और ये सभी कंपनी की वेबसाइट एवं मोबाइल ऐप, अमेजन, फ्लिपकार्ट तथा पेटीएम मॉल जैसे प्रमुख ई—कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।
डिटेल ने भारतीय बाजार में अपनी तरह का पहला पॉलीमर पावर बैंक पेश किया है जो सचमुच कई विशेषताओं से लैस है। नई सीरीज 5,000एमएएच, 10,000एमएएच और विशाल 20,000एमएएच क्षमता में उपलब्ध होगी और ये सभी बेहतरीन क्वालिटी की लिथियम पॉलीमर सेल्स का इस्तेमाल कर बनाए गए हैं। ये उत्पाद डीसी 5वी इनपुट वाले टैबलेट्स, स्मार्टफोन, आईपैड, कैमरा, एमपी3, एमपी4 आदि जैसे विभिन्न डिजिटल डिवाइसेज के लिए उपयुक्त हैं। इस्तेमाल में आसान और क्लासिक काले और सफेद रंगों में उपलब्ध इन उत्पादों में आरामदेह टच एंड फील सुविधा है।
इस मौके पर डिटेल के संस्थापक योगेश भाटिया ने कहा, 'हमारी पॉलीमर पावर बैंक सीरीज जुनूनी ग्राहकों की जरूरतों पर केंद्रित है जो सप्ताह में सातों दिन, 24 घंटे कनेक्ट रहने वाली लाइफस्टाइल जीना चाहते हैं। ये डिवाइस एक साथ कई काम करने में माहिर हैं और आप पूरे दिन आसानी से इससे एक से दूसरा उपयोग कर सकते हैं। हमारा लक्ष्य अपने उन ग्राहकों को पैसों की अहमियत समझने वाले उत्पाद देना है जो उत्पादों को किफायत और फंक्शनल के नजरिये से देखते हैं।'
उन्होंने आगे कहा, '2019 डिटेल के लिए एक सफल वर्ष रहा और अगले 12 महीने हमारे लिए यह देखने का वक्त होगा जब हम आॅनलाइन और आॅफलाइन चैनलों के जरिये बाजार में अपने नवोन्मेषक एवं हलचल मचाने वाले उत्पाद पेश करेंगे।'
डिटेल के Di-10K प्रो और Di-20K प्रो ग्राहकों की सुविधा के लिए इन—बिल्ट केबल के साथ उपलब्ध हैं। ये उत्पाद डिवाइस के अनुकूल आॅटो एडजस्ट चार्जिंग वोल्टेज करंट से नियंत्रित माइक्रो प्रोसेसर से लैस हैं। ये उत्पाद तेजी से चार्जिंग होने वाली और लंबे समय तक की बैटरी लाइफ को नियंत्रित करने वाले आरआईएससी माइक्रोप्रोसेसर में भी उपलब्ध हैं।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile