अपने सब-ब्रांड डेटेलप्रो के साथ पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट स्पेस के लिए डीटेल ने COVID19 से लड़ने के लिए पहला कदम रखा

Updated on 17-Apr-2020
HIGHLIGHTS

Detel जो की एक विश्वसनीय उपभोक्ता ब्रांड है एक बिलकुल नए खंड में अपना कदम रखने जा रहे है जो की आज के दौर में एक आवश्यकता बन गयी है। Detel Pro उप ब्रांड से जाने वाले इस उप ब्रांड के अंतर्गत PPE (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य और स्वच्छता उत्पाद भी उपलब्ध होंगे।

Detel जो की एक विश्वसनीय उपभोक्ता ब्रांड है एक बिलकुल नए खंड में अपना कदम रखने जा रहे है जो की आज के दौर में एक आवश्यकता बन गयी है। Detel Pro उप ब्रांड से जाने वाले इस उप ब्रांड  के अंतर्गत PPE (व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण) के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य और स्वच्छता उत्पाद भी उपलब्ध होंगे।

यह पहल देश की उन्नति को ध्यान में रखते हुए और इस समय स्वास्थ्य और सफाई के उत्पादों में बढ़ती हुई मांग की आपूर्ति करने के लिए की गयी है ताकि हम यह सुनिश्चित कर सके की भारतीय

चिकित्सक कर्मचारी Covid-19 से लड़ने के लिए पर्याप्त रूप से सुसज्जित रह सके। Covid-19 के अभूतपूर्व प्रकोप के बीच इस उप ब्रांड के द्वारा PPE Kit के साथ साथ दस्ताने, जूते के कवर, मास्क, चश्मे और गाउन भी किफायती मूल्य में उपलब्ध है। आगे बढ़ते हुए हम और भी अधिक प्रासंगिक स्वास्थ्य और स्वच्छता सम्बन्धित उत्पादों को Detel Pro खंड के अंतर्गत जोड़ेंगे।

यह घोषणा करते हुए डिटेल के संस्थापक योगेश भाटिया ने कहा, “ भारत में Covid-19 महामारी के कारण, हम मानते हैं कि यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने नागरिकों की सुरक्षा पर अपनी ऊर्जा डाले. इसी कारण से हमने PPE खंड में प्रवेश कर लिया है और अपनी पूरी किट लॉन्च कर दी हैं ।“ उन्होंने आगे कहा कि “हम अपने संसाधनों को पोर्टफोलियो में आवंटित करेंगे। डेवलपर्स की हमारी पूरी टीम पूरी तरह से संसाधनों को संबोधित व् उजागर करने में लगी हुई है। इस महामारी की अग्रिम पंक्ति पर लड़ने वालो के लिए यह महत्वपूर्ण सुरक्षात्मक आवश्यकताएं हैं।"

Detel Pro द्वारा PPE किट B2Badda.com से थोक खरीद के लिए उपलब्ध होगी। एक बार Lockdown ख़त्म हो जाने के बाद यह प्रोडेक्ट लाइन आम उपभोक्ताओं के लिए Detel-india.com पर उपलब्ध होंगे।

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :