टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने पिछले कुछ महीने में कॉल ड्राप की समस्या को लेकर कई बड़े कदम उठाये हैं और नई पहल की हैं. और एक नए डेवलपमेंट के तौर पर DoT ने अब एक नई घोषणा की है, यह घोषणा DoT ने अपने ट्विटर के पेज पर जाकर की है.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
टेलीकॉम सचिव JS Deepak की अध्यक्षता वाली एक मीटिंग के दौरान कहा गया है कि दिल्ली में 81 जगहों के लिए सिक्यूरिटी क्लियर कर ली गई है. और इसके लिए NDMC (नई दिल्ली नगर पालिका परिषद्) से परमिशन भी मिल गई है. कहा जा रहा है कि ये नए टावर जुलाई के पहले सप्ताह से इन मोबाइल टावर्स की इंस्टालेशन शुरू हो जायेगी. बता दें कि नई दिल्ली में लगभग 33 सरकारी बिल्डिंगों और लगभग 32 डाक घरों को इसके लिए चुना गया है. इसके साथ ही बता दें कि यह जुलाई एंड तक शुरू किये जायेंगे. इसके साथ ही बता दें कि DoT ने कहा है कि इस कदम से दिल्ली की जनता को थोड़ी राहत मिल सकती है.
कॉल ड्राप की समस्या आज एक बड़ी समस्या के रूप में खड़ी है, हालाँकि यह भी सही है कि इसके लिए मोबाइल कंपनियों द्वारा बहुत कुछ किया भी गया है लेकिन फिर भी इस समस्या से निजात नहीं मिल रही है. इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए एयरटेल ने अपनी ओपन नेटवर्क पहल की शुरुआत की है जिसके माध्यम से आपको आपको पता चल सकता है कि कहाँ कहाँ टावर हैं यानी कुलमिलाकर कहा जा सकता है कि एयरटेल ने अपने सिस्टम को पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट कर दिया है. कुछ समय पहले आई एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में कॉल ड्राप बाकी अन्य किसी कार्रिएर्स से 18% हाई है. इसके साथ TRAI ने भी इसके लिए कुछ कड़े कदम उठाये थे. और समय समय पर इसके लिए कदम उठाये गए हैं.
— DoT India (@DoT_India) June 28, 2016
https://twitter.com/DoT_India/status/747782726913142784
इसे भी देखें: मेटल बॉडी के साथ जल्द पेश होगा ओप्पो R9S स्मार्टफ़ोन
इसे भी देखें: ZTE नूबिया Z11 पेश, स्नेपड्रैगन 820, 6GB रैम से लैस