अपनी पुरानी कार को बनाएं नई इलेक्ट्रिक कार, दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फैसला

अपनी पुरानी कार को बनाएं नई इलेक्ट्रिक कार, दिल्ली सरकार ने लिया बड़ा फैसला
HIGHLIGHTS

अब दूसरे प्रदेश नहीं बेचनी पड़ेगी दिल्ली वालों को आपको अपनी पुरानी कार

पुरानी डीजल और पेट्रोल गाड़ी को बदल सकते हैं इलेक्ट्रिक गाड़ी में

जानें दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला क्या है

अगर आप भी डीजल गाड़ी के मालिक हैं तो आपके लिए एक बढ़िया खबर आ गई है। यह खबर दिल्ली वालों के लिए है। राज्य में 10 साल से पुराने डीजल वाली गाड़ियों को बैन करने के बजाए सरकार ने एक नया रास्ता निकाला है। अब इन पुराने व्हीकल को इलेक्ट्रिक व्हीकल में बदला जा सकेगा और मालिक बिना किसी दिक्कत या परेशानी के अपने पुराने वाहनों को दिल्ली की सड़कों पर भगा सकेंगे। बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल 2015 और सुप्रीम कोर्ट 2018 द्वारा जारी आदेशों के हिसाब से दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में 10 साल से पुराने डीजल और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहनों को चलाना बैन है।

यह भी पढ़ें: महंगे हो गए हैं Jio के सस्ते Recharge Plans, जानें कितना महंगा हुआ Jio Plan लेना

electric cars

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में वायु प्रदूषण (Air pollution) सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ है जिससे जनता को और सरकार सभी परेशान हैं। हाल ही में प्रदेश में 10 साल से पुरानी डीजल व 15 साल से पुराने पेट्रोल इंजन वाली गाड़ियों को बैन करने का फैसला लिया गया था। इस फैसले से दिल्ली-NCR वाले परेशान थे कि अपनी पुरानी गाड़ियों का क्या करेंगे। दिल्ली के परिवहन मंत्री (Delhi Transport Minister) कैलाश गहलोत ने साफ किया है कि 10 साल से पुरानी डीजल गाड़ियों को अब इलेक्ट्रिक गाड़ी में बदला जा सकता है।

परिवहन मंत्री (Transport Minister) कैलाश गहलोत ने अपनी ट्विटर पोस्ट के जरिए कहा, "दिल्ली अब इंटरनल कंब्शन इंजन (ICE) की इलेक्ट्रिक रेट्रोफिटिंग के लिए तैयार है। यदि आपका डीजल वहां फिट पाया जाता है तो आप उसे इलेक्ट्रिक इंजन में बदल सकते हैं। जल्द ही विभाग इलेक्ट्रिक किट बनाने वाली कंपनियों की लिस्ट शेयर करेगा। इस तरह 10 साल बाद भी डीजल गाड़ियों का उपयोग किया जा सकेगा।”

डीजल कार में इलेक्ट्रिक किट सभी लगाने की इजाज़त मिलेगी, जब टेस्टिंग एजेंसी डीजल कार के इंजन को फिट घोषित करेगी। अप्रूवल मिलने के बाद ही गाड़ी के मालिक अपने इंजन को इलेक्ट्रिक सिस्टम के साथ बदल सकेंगे।

dekgu diesel vehicle policy

यह भी पढ़ें: 5G को लेकर सामने आया सबसे बड़ा अनुमान, 2027 तक भारत में इतने होंगे 5G यूजर, देखें आंकड़ा

मौजूदा समय में देश में कई स्टार्टअप्स हैं जो EV किट मुहैया कराते हैं। इस किट के ज़रिए लोग अपनी डीजल व पेट्रोल गाड़ियों को इलेक्ट्रिक गाड़ियों तबदील कर सकते हैं। इसका सोल्युशन काफी युनीक है लेकिन ध्यान रहे कि यह काफी महंगा भी पड़ सकता है। नई तकनीक होने के नाते वर्तमान में इन EV किट की कीमतें काफी ज़्यादा है। कुछ कंपनियां इन EV किट को 4-5 लाख रूपये तक बेच रहे हैं। निश्चित तौर पर 10 साल से पुरानी गाड़ी के ऊपर इतना खर्चा करने से कई लोग बचेंगे। देखना होगा कि भविष्य में तकनीक के सस्ते होने के बाद इन EV किट की कीमतों में कितनी गिरावट आ सकती है।  

Aafreen Chaudhary

Aafreen Chaudhary

Enjoying writing since 2017... View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo