अगर आप दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) से यात्रा करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। अब मेट्रो का सफर करना अब पहले की तुलना में कहीं अधिक आसान हो जाएगा। अब आपको मेट्रो से सफर के लिए टोकन लेने या स्मार्ट कार्ड रिचार्ज कराने की ज़रूरत नहीं रहेगी। अब मेट्रो में सफर के लिए आप किराये का भुगतान अपने बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से आसानी से कर सकेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) की तरफ से इसके लिए लेटेस्ट ऑटोमेटिक फेयर मशीनें लगाई जा रही हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में…यह भी पढ़ें: टेफल भारत में लेकर आया घरेलू उत्पादों की नई रेंज
नए नियम के तहत आप स्मार्ट कार्ड के अलावा, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC), QR कोड आधारित टिकटिंग मोबाइल फोन और पेपर QR टिकट के माध्यम से मेट्रो किराए दे सकेंगे। आपको बता दें कि इसके लिए DMRC (डीएमआरसी) ने चौथे चरण के दौरान 44 स्टेशन पर स्वचालित संग्रह यानि AFC सिस्टम इन्स्टाल करना शुरू कर दिया है। यानि जल्दी ही आपको ये सुविधा मिलने लगेगी। इसके अलावा, मौजूदा स्टेशन पर लगे AFC गेटों को भी अपडेट किया जाएगा। यह भी पढ़ें: वेस्टिंगहाउस दिवाली ऑफर: टीवी पर पाएं भारी छूट, यहां जानें डिटेल्स
DMRC (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने बताया कि नए सिस्टम में कैशएलईटी और ह्यूमन एरर फ्री ट्रांजेक्शन के अलावा सेवाओं के अधिक डिजिटलीकरण को बढ़ावा मिलेगा। मेट्रो कॉर्पोरेशन AFC (एएफ़सी) फर्मवेयर को भी अपग्रेड कर रहा है। इससे यात्री अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड को स्मार्ट कार्ड के रूप में उपयोग कर सकेंगे। राजधानी में अभी सिर्फ एयरपोर्ट एक्स्प्रेस लाइन पर ही यह सुविधा है। यह भी पढ़ें: नौकरी ढूंढना अब होगा और आसान, दिल्ली सरकार का रोजगार पोर्टल 2.0 आएगा इस तकनीक के साथ
बता दें कि अभी कोच्चि और नागपूर जैसे कुछ महानगरों में यह सुविधा है लेकिन यहां पर विशेष बैंकों के डेबिट/क्रेडिट कार्ड ही लिए जाते हैं। DMRC की प्रणाली रुपे पोर्टल के माध्यम से सभी बैंकों से लेनदेन स्वीकार करेगी। नई प्रणाली मेट्रो नेटवर्क में अधिक किराया क्षेत्र बनाने में भी मदद करेगी। यह भी पढ़ें: JioPhone Next को लेकर सबसे बड़ी जानकारी आई सामने, जल्द लॉन्च होगा फोन, देखें कीमत