नौकरी ढूंढना अब होगा और आसान, दिल्ली सरकार का रोजगार पोर्टल 2.0 आएगा इस तकनीक के साथ

Updated on 20-Oct-2021
HIGHLIGHTS

Rojgar Portal का नया वर्जन लॉन्च करेगी दिल्ली सरकार

Manish Sisodia ने कहा कि रोजगार पोर्टल 2.0 कई मायनों में अलग होगा

अगस्त 2020 में रोजगार बाज़ार 1.0 का लॉन्च दिल्ली के बेरोजगार युवकों के लिए हुआ जीवनरेखा साबित

नौकरी की तलाश कर रहे युवकों के लिए दिल्ली सरकार जल्द रोजगार पोर्टल 2.0 (Rojgar Bazaar 2.0) लेकर आ रही है। इस बात की जानकारी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया ने दी है। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार रोजगार पोर्टल (Rojgar Portal) के नए वर्जन को लॉन्च करनी की तैयारी कर रही है। यह भी पढ़ें: Important Aadhaar Card Update: 10 मिनट में प्राप्त करें e-Aadhaar, ये रहा तरीका

दिल्ली सरकार (Delhi Gov) ने सोमवार को बताया कि उसने रोजगार बाज़ार 2.0 का पोर्टल तैयार करने के लिए निविदा जारी की है। यह पोर्टल कृत्रिम बुद्धिमता (AI) से आपकी योग्यता और रोजगार को मैच करेगा और शहर के युवाओं को रोजगार से जुड़ी सेवाओं को शुरू से लेकर अंत तक मुहैया कराएगा। यह भी पढ़ें: घर बैठे हों या सफर में बस एक क्लिक से देख सकेंगे T20 World Cup 2021 के सारे मैच

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री Manish Sisodia ने कहा कि रोजगार पोर्टल 2.0 कई मायनों में अलग होगा। यह नहीं तकनीकी पर आधारित नौकरियों को उपलब्ध कराने में भी सक्षम होगा। सीसोदिया ने कहा कि अगस्त 2020 में रोजगार बाज़ार 1.0 का लॉन्च दिल्ली के बेरोजगार युवकों और छोटे उद्दमों के लिए जीवनरेखा साबित हुआ है। यह भी पढ़ें: Realme का नया दमदार फोन 13GB रैम और स्नैपड्रैगन 778G के साथ हो गया है लॉन्च

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना काल के दौरान इस पोर्टल में 14 लाख लोगों ने आवेदन किया था। इसके अलावा, 10 लाख नियोक्ताओं ने भी इस पोर्टल में उपयुक्त कर्मचारियों की तलाश के लिए विज्ञापन डाले थे। सीसोदिया ने दावा किया कि इस पोर्टल से बेरोजगार हुए लोगों को काफी मदद मिलती थी। यह भी पढ़ें: केवल 15 सेकंड में हैक हुआ नया iPhone 13 Pro, अब Apple ठीक करेगा ये खामियां

उन्होंने कहा, "रोजगार बाज़ार के मौजूदा पोर्टल पर रोजगार पाने के इच्छुक 14 लाख से अधिक लोग और 10 लाख नौकरियां मौजूद हैं। भारत में किसी भी राज्य की सरकार का रोजगार मंच इतना सफल नहीं हुआ है, लेकिन हम यहीं नहीं रुकना चाहते।” यह भी पढ़ें: घर में ही थिएटर का मज़ा देगा Redmi का यह नया TV, खास डिस्प्ले के साथ आज होगा लॉन्च

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :