इस टैबलेट के साथ एक साल के लिए फ्री इंटरनल भी दिया जा रहा है.
डाटाविंड ने बाज़ार में MoreGmax 4G7 टैबलेट पेश किया है. यह टैबलेट 4G सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी ने इसकी कीमत Rs. 5,999 रखी है. यह डिवाइस कंपनी की वेबसाइट डाटाविंड.कॉम और रिटेल स्टोर्स से ख़रीदा जा सकता है.
डाटाविंड MoreGmax 4G7 टैबलेट के फीचर्स पर अगर नज़र डालें तो इसमें 7-इंच की मल्टी-टच डिस्प्ले दी गई है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1024×600 पिक्सल है. इसमें क्वाड कोर कॉर्टेक्स A7 प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही यह टैबलेट 1GB की रैम से भी लैस है. इस डिवाइस में 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है. स्टोरेज को माइक्रो-SD कार्ड के जरिये 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसमें 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 3 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद है. यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है. साथ ही इसमें वाई-फाई, हॉटस्पॉट, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स मौजूद हैं. कंपनी ने बताया है कि, कंपनी इस टैबलेट के साथ एक साल के लिए फ्री इन्टरनेट दे रही है.