फ्री इंटरनेट ऑफर का लाभ UbiSurfer ब्राउज़र पर ही मिलेगा. इसके फ्री इंटरनेट ऑफर में ऑडियो/वीडियो स्ट्रीमिंग और लोकल डाउनलोड शामिल नहीं होगा. इसके आलावा फ्री इंटरनेट सर्विस सिर्फ प्रीपेड GSM ग्राहकों को ही मिलेगी.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी डाटाविंड ने अपना नया टैबलेट लॉन्च किया है. कंपनी इसके साथ एक साल तक फ्री इंटरनेट भी दे रही है. कंपनी ने इसके लिए आरकॉम और टेलीनॉर नेटवर्क के साथ करार भी किया है. इस टैबलेट की कीमत Rs. 2,999 रखी गई है. यह टैबलेट सिर्फ ऑनलाइन ही उपलब्ध है. इसे ऑनलाइन शोपिंग साइट स्नैपडील पर ख़रीदा जा सकता है. स्नैपडील पर यह ब्लैक कलर वैरिएंट में उपलब्ध है.
आपको बता दें कि, फ्री इंटरनेट ऑफर का लाभ UbiSurfer ब्राउज़र पर ही मिलेगा. इसके फ्री इंटरनेट ऑफर में ऑडियो/वीडियो स्ट्रीमिंग और लोकल डाउनलोड शामिल नहीं होगा. इसके आलावा फ्री इंटरनेट सर्विस सिर्फ प्रीपेड GSM ग्राहकों को ही मिलेगी.
डाटाविंड 7SC टैबलेट के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 7 इंच किड WVGA डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 480×800 पिक्सल है. यह 1.3GHz सिंगल कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 512MB की रैम से लैस है. इसमें 4GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है, जिसे माइक्रो-SD कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके साथ ही इसमें रियर कैमरा मौजूद है. यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्राइड 4.4.2 किटकैट पर काम करता है. इसमें 24000mAh की बैटरी मौजूद है.
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई फाई, यूएसबी और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. यह एक ड्यूल सिम टैबलेट है. यह 2G कॉलिंग को सपोर्ट करता है और डोंगल की मदद से इसमें 3G भी इस्तेमाल किया जा सकता है.