आपने खबरों में Pegasus का नाम सुना होगा. इसका इस्तेमाल करके कुछ सालों से सेलेक्टेड लोगों को टारगेट किया जा रहा है. अब एक नई रिपोर्ट चौंकाने वाली है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इससे आम लोग भी सेफ नहीं है. Pegasus का इस्तेमाल करके आम लोगों को भी टारगेट किया जा रहा है.
इसको लेकर iVerify ने रिपोर्ट किया है. iVerify ऐसे वायरस के बारे में पता लगाने में माहिर कंपनी है. इसके लिए इस सुरक्षा फर्म ने हजारों डिवाइस को स्कैन किया. हैरान कर देने वाली बात यह रही कि अनुमान से कहीं अधिक डिवाइस स्पाइवेयर से इंफैक्टेड पाए गए. पहले यह स्पाईवेयर चुनिंदा व्यक्तियों को निशाना बनाने के लिए खबरों में था.
पहले यह भी माना जाता था कि इसे उच्च-स्तरीय सरकारी संस्थाएं चलाती हैं. लेकिन, अब Pegasus को शायद अटैकर्स ने सभी के लिए ओपन कर दिया है. इससे लोगों की चिंता बढ़ गई है. यह स्पाईवेयर काफी खतरनाक है. यह चुपके से यूजर्स के डिवाइस में इंस्टॉल होकर यूजर की एक्टिविटी पर नजर रख सकता है.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी जल्द दे सकते हैं खुशखबरी! लॉन्च हो सकता नया सस्ता Jio फोन, फटाफट चेक कर लें डिटेल्स
Pegasus की पहुंच फोन के कैमरे से लेकर मैसेज तक हो सकती है. इससे ही यह यूजर के हर एक्टिविटी का पता लगाने के लिए तैयार रहता है. सबसे चिंता वाली बात है कि Android और iPhone दोनों यूजर्स इस स्पाइवेयर से सुरक्षित नहीं हैं. इसके अलावा आप अपने डिवाइस पर इस स्पाईवेयर की मौजूदगी का आसानी से पता नहीं लगा सकते हैं.
सुरक्षा फर्म ने अपने नए सुरक्षा टूल के साथ लगभग 2,500 डिवाइस की टेस्टिंग की. फर्म ने पाया कि उनमें से सात में Pegasus के माध्यम से संक्रमित होने के संकेत थे. इनमें से कुछ साल 2021 तक थे. पिछले कुछ सालों में स्पाइवेयर के बारे काफी खबरें आईं लेकिन फिर भी सभी लोगों तक यह पहुंच नहीं पाईं.
Pegasus काफी हाई लेवल का स्पाईवेयर माना जाता है. अब जब इससे आम लोगों को टारगेट करने की खबर आई है तो लोगों के बीच चिंता पैदा होना लाजिमी है. सरकार के लिए भी इससे निपटना काफी बड़ी चुनौती होने वाली है. इस वजह से यूजर्स को अपनी सेफ्टी के लिए ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट