Dish TV पांच साल के लिए ग्राहकों को दे रहा है ये फ्री सर्विस
D2H ग्राहकों के लिए आया बेस्ट ऑफर
डिश टीवी ग्राहकों को 5 साल की वारंटी के साथ मिलेगा सेट टॉप बॉक्स
Android TV-based box की कीमत है 3,999 रुपये
D2h कम्पनी Dish TV अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है. कम्पनी ने फैसला किया है कि अब ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स के साथ पांच साल की वारंटी दी जाएगी. आइए जानते हैं इस ऑफर के बारे में डिटेल में…
telecomtalk की रिपोर्ट के मुताबिक, डिश TV अपने D2H कस्टमर्स के लिए एक खास प्लान लेकर आई है. कम्पनी के मुताबिक, D2H ग्राहकों को अब पूरे पांच साल तक सेट टॉप बॉक्स की वारंटी दी जाएगी. पहले ग्रहकों को इस सेट टॉप बॉक्स के साथ 3 साल की वारंटी दी जाती थी.
D2H ग्राहकों को चार तरह के सेट टॉप बॉक्स ऑफर किए जा रहे हैं. इनमें Android TV-based box की कीमत 3,999 रुपये है, जबकि D2H Digital HD Set-Top Box की कीमत 1,799 रुपये है. इसके अलावा बात करें D2H Digital HD Set-Top Box की तो इसे 1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है और D2H Digital SD Set-Top Box की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है.
D2H ग्राहक अब एंटेना या बिना एंटेना के भी सेट टॉप बॉक्स लगवा सकते हैं. सेट टॉप बॉक्स लगवाने के लिए आपको कस्टमर केयर पर संपर्क करना होगा. इसके अलावा, कम्पनी की वेबसाइट से भी नए कनेक्शन के लिए अप्लाई किया जा सकता है.
पिछले कुछ समय में ब्रॉडबैंड कनेक्शन की बढ़ती मांग को देखते हुए डायरेक्ट टू होम D2h सेवाएं प्रभावित हुई हैं. पिछली तिमाही के भी नतीजे अच्छे नहीं रहे हैं.
कुछ समय पहले डिश टीवी ने अपने D2H ग्राहकों के लिए एक नया ऑफर पेश किया था. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को Rs 99 में एक्सटेंडेड वारंटी स्कीम दी जा रही थी. एक्सटेंडेड वारंटी स्कीम में सेट टॉप बॉक्स भी शामिल था जो GST के साथ कवर था.
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile