क्यूबा, अमेरिका ने की साइबर सुरक्षा पर बैठक

Updated on 13-Jan-2018
By
HIGHLIGHTS

एक विज्ञप्ति में कहा गया है, "यह बैठक कानून प्रवर्तन संवाद के संदर्भ में हुई, जिसे दोनों पक्षों ने नवंबर 2015 में स्थापित किया था."

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पिछले साल क्यूबा के साथ द्विपक्षीय रिश्ते को फिर से बहाल किए जाने के बाद सीमित सरकारी संपर्को के हिस्से के रूप में साइबरसुरक्षा सहयोग को मजबूत करने के लिए दोनों देशों ने वाशिंगटन में बंद कमरे में एक बैठक की. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, क्यूबा के विदेश मंत्रालय के अनुसार अमेरिका की राजधानी में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मिले, जहां उन्होंने इस क्षेत्र में सहयोग की महत्ता पर विचार साझा किए और इस विषय पर भविष्य में प्रौद्योगिकी बैठकें आयोजित करने पर सहमति जताई.

एक विज्ञप्ति में कहा गया है, "यह बैठक कानून प्रवर्तन संवाद के संदर्भ में हुई, जिसे दोनों पक्षों ने नवंबर 2015 में स्थापित किया था."

क्यूबा के प्रतिनिधिमंडल में गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय के साथ साथ संचार मंत्रालय के अधिकारी और प्रतिनिधि शामिल थे. 

ट्रंप द्वारा दोनों देशों के बीत द्विपक्षीय संबंधों को रोकने के बाद वाशिंगटन और हवाना ने सहयोग बैठकों को कम कर दिया था. 

द्वीप देश में अमेरिकी राजनयिकों पर हमले के कारण भी रिश्ते खराब हुए, जिसके कारण हवाना स्थित अमेरिकी दूतावास को आंशिक रूप से बंद कर दिया गया था और वाशिंगटन ने 15 क्यूबन राजनयिकों को निकाल दिया था. 

क्यूबा ने मंगलवार को कहा था कि अमेरिका के आरोप अस्वीकार्य हैं और बिना साक्ष्यों के आरोप लगाए गए हैं. 

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By