लाखों Android फोन पर मंडराया खतरा! Google ने खुद दी चेतावनी, बिना किसी देरी के फौरन करें ये काम

Updated on 10-Jan-2025

Android यूजर्स को फिर से सावधान हो जाने की जरूरत है. लाखों Android फोन खतरे में हैं. इसके बारे में गूगल ने खुद चेतावनी दी है. गूगल के अलर्ट में बताया गया है कि Android 12 से Android 15 तक पर चलने वाले डिवाइस पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है. गूगल ने यूजर्स को तुरंत फोन के सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने के लिए कहा है.

जनवरी 2025 के एंड्रॉयड सिक्योरिटी बुलेटिन में कई क्रिटिकल वल्नरेबिलिटी का खुलासा हुआ है. इसमें से कुछ हैकर्स को एडिशनल परमिशन के बिना मैलिशियस कोड एक्जीक्यूट करने की परमिशन दे सकती है. इसकी वजह से लाखों Android फोन खतरे में पड़ गए हैं. इस खामी की वजह से गंभीर सुरक्षा का उल्लंघन हो सकता है.

अगर आपका भी डिवाइस Android 12 से Android 15 तक के वर्जन पर चल रहा है तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. ऐसे में आपको इन खामी को दूर करने के लिए पैच अपडेट करना जरूरी है. इसकी वजह से डिवाइस को अपडेट करना काफी जरूरी हो जाता है. 6 जनवरी को रिलीज किए इस सिक्योरिटी अपडेट में एंड्रॉयड वर्जन 12 से 15 पर चलने वाले डिवाइस को प्रभावित करने वाले 5 गंभीर खामी के बारे में बताया गया है.

यह भी पढ़ें: iPhone के Live Voicemail फीचर से परेशान? इस आसान तरीके से हो जाएगा बंद, कॉल का जवाब नहीं देने पर नहीं होगा एक्टिवेट

हैकर्स ले सकते हैं डिवाइस का कंट्रोल

ये खामी किसी डिवाइस का कंट्रोल लेने की परमिशन हैकर्स को दे सकते हैं. हालांकि, गूगल ने इन खामियों के टेक्निकल एस्पेक्ट्स के बारे में डिटेल्ड जानकारी नहीं दी है. लेकिन, कंपनी ने बताया कि इन खामी का फायदा उठाया जा सकता है. पुराने सिक्योरिटी पैच पर काम करने वाले डिवाइस खासतौर पर इससे प्रभावित है. इस वजह से यूजर्स को नया पैच अपडेट डाउनलोड करने में ज्यादा देर नहीं करना चाहिए.

इन सिस्टम पर चल रहे डिवाइस में खामी को CVE-2024-43096, CVE-2024-43770, CVE-2024-43771, CVE-2024-49747 और CVE-2024-49748 के तौर पर पहचाना गया है. इन्हें गंभीर की श्रेणी में रखा गया है. यानी इन पर ध्यान नहीं दिया गया तो गंभीर परिणाम हो सकते हैं.

ऐसे रहें सेफ

Google इन डिवाइस पर होने वाले खतरे को मॉनिटर कर रहा है और उसको ब्लॉक करने पर काम कर रहा है. हालांकि, आप भी अपने एंड्रॉयड डिवाइस को इन खामियों से बचाकर रख सकते हैं. इन खामियों से अपने Android डिवाइस को सेफ रखने के लिए अपने डिवाइस को लेटेस्ट सुरक्षा पैच 2025-01-05 या उससे नए में अपडेट कर लें. ऐसे करके यूजर्स साइबर अटैक के टारगेट बनने से बच सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel का बढ़ा माथा दर्द! करीब आई Starlink की लॉन्च डेट, बिना नेटवर्क होगी कॉलिंग

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं.

Connect On :