इस क्रेडिट कार्ड में मौजूद है फिंगरप्रिंट सेंसर

इस क्रेडिट कार्ड में मौजूद है फिंगरप्रिंट सेंसर
HIGHLIGHTS

पिन कोड के बजाए फिंगरप्रिंट से कार्डधारी की वैधता की पुष्टि करनेवाला यह कार्ड देश में पहले से स्थापित भुगतान टर्मिनल पर काम करने में सक्षम है।

डिजिटल सिक्युरिटी फर्म गेमाल्टो ने शुक्रवार को बायोमीट्रिक-संचालित क्रेडिट कार्ड लांच किया है, जो कांटैक्टलेस तकनीक पर आधारित है और कार्डधारी की पहचान की पुष्टि के लिए फिंगरप्रिंट का प्रयोग करता है। गेमाल्टो को बैंक ऑफ साइप्रस द्वारा 'ईएमवी बायोमीट्रिक ड्यूअल-इंटरफेस' भुगतान कार्ड की आपूर्ति के लिए चुना गया है, जिसमें चिप और कांटैक्टलेस दोनों तरह के भुगतान कार्ड शामिल हैं। 

गेमाल्टो के कार्यकारी उपाध्यक्ष (बैंकिंग और भुगतान) बट्रांड नॉफ ने बताया, "बैंक ऑफ साइप्रस के ग्राहक दुनिया में पहली बार कांटैक्टलेस भुगतान कार्ड पर बायोमीट्रिक सुविधा का आनंद लेंगे।"

पिन कोड के बजाए फिंगरप्रिंट से कार्डधारी की वैधता की पुष्टि करनेवाला यह कार्ड देश में पहले से स्थापित भुगतान टर्मिनल पर काम करने में सक्षम है। 

इस कार्ड का बायोमीट्रिक सेंसर भुगतान टर्मिनल की ऊर्जा का ही उपयोग करेगा और इसके लिए साथ में बैटरी जोड़ने की जरूरत नहीं है। 

बैंक ऑफ साइप्रस के कार्ड केंद्र प्रबंधक स्टेलियोस ट्रैचोनिटिस ने कहा, "हमारे ग्राहकों को इस अभिनव भुगतान समाधान का लाभ मन की शांति के साथ होगा, क्योंकि इसकी सुरक्षा काफी मजबूत है।"

इमेज सोर्स

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo