अपने पुराने YouTube Videos से बनाए नए Shorts: YouTube लाया धमाकेदार फीचर

अपने पुराने YouTube Videos से बनाए नए Shorts: YouTube लाया धमाकेदार फीचर
HIGHLIGHTS

अब अपने पुराने YouTube Videos से बनाए नए Shorts।

केवल असली क्रीऐटर ही इस तरह के शॉर्ट्स का निर्माण कर सकता है, यानि आप ही अपने पुराने वीडियो को एक शॉर्ट में बदल सकते हैं। अन्य कोई नहीं!

यह फीचर Android और iOS दोनों ही प्लेटफॉर्म पर YouTube Mobile App पर उपलब्ध है।

YouTube आपको अपने YouTube Videos को Shorts में कन्वर्ट करने की अनुमति दे रहा है, यानि अब आप अपने पुराने वीडियो से नए शॉर्ट्स का निर्माण कर सकते हैं। ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह आपको पहले से पब्लिश वीडियो से शॉर्ट्स कन्वर्ट करने की अनुमति दे रहा है। आपको अपने वीडियो के 60 के दशक के किसी भी हिस्से का चयन करना है और इसे एक नए शॉर्ट्स के रूप में पोस्ट करना है। यदि आप जिस क्लिप का चयन कर रहे हैं उसकी अवधि 60 सेकंड से कम है, तो आप 60 सेकंड के किसी अन्य शॉर्ट को शूट कर सकते हैं। साथ ही गैलरी से कोई अन्य वीडियो भी चुन सकते हैं। इसका मतलब यह भी है कि आप अपने पुराने काफी समय से पब्लिश किए गए वीडियो आदि को अब बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानें कि यह सब कैसे काम करता है।

यह भी पढ़ें: दमदार बैटरी और अधिक स्टॉरिज का बेजोड़ संगम हैं ये फोंस, देखें फीचर्स

YouTube Shorts

पुराने YouTube Videos से बनाए नए Shorts: देखें कैसे 

सबसे पहले आपको बता देते हैं कि यह फीचर Youtube Mobile App पर उपलब्ध है और आप इसे Android और iOS दोनों पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Shorts

  • जैसे ही आपके YouTube App को नया अपडेट मिल जाता है, आप अपने वीडियो के नीचे एक Create Shorts icon menu bar नजर आने वाला है, ( इसमें लाइक, डिस =लाइक, शेयर, डाउनलोड आदि शामिल हैं)। 
  • यहाँ आपको एक ऑप्शन नजर आने वाला है, जो कहता है Edit Into A Short, इस पर टैप करें। 
  • अब आपको वीडियो का 60 सेकंड वाला पोर्शन सिलेक्ट करना होगा। 

यह भी पढ़ें: थिएटर में रिलीज हुई ये फिल्में अब OTT पर हो गई हैं उपलब्ध, देखें कहाँ…

YouTube Shorts

  • अगली स्क्रीन पर आप टेक्स्ट, फिलटर्स आदि को ऐड कर सकते हैं। 
  • अब अंत में आपको एक कैप्शन ऐड करना है। अब यहाँ आपको विजिज़बिलिटी और ऑडियंस का चुनाव करके इसे पब्लिश करना होगा। 

Shorts

बस इतना ही। YouTube का मानना है कि यह आपके द्वारा पहले से पब्लिश कंटेन्ट का लाभ उठाने का एक तरीका होगा। इसका उपयोग करके, आप अधिक दर्शकों के साथ जुड़ सकते हैं। बेहतर बात यह है कि आपके द्वारा इस तरह बनाए गए शॉर्ट्स आपके मूल लंबे-फ़ॉर्म वीडियो से वापस लिंक हो जाते हैं। 

यह भी पढ़ें: 120Hz डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 778G और 64MP ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ OPPO K10 Vitality Edition

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo