Corsair Harpoon RGB गेमिंग माउस पेश, कीमत Rs. 2,299

Corsair Harpoon RGB गेमिंग माउस पेश, कीमत Rs. 2,299
HIGHLIGHTS

कंप्यूटर पेरीफेरल्स और हार्डवेयर कंपनी Corsair ने अपना गेमिंग माउस Harpoon RGB पेश किया है. इसकी कीमत Rs. 2,299 है.

कंप्यूटर पेरीफेरल्स और हार्डवेयर कंपनी Corsair ने अपना गेमिंग माउस Harpoon RGB पेश किया है. इसकी कीमत Rs. 2,299 है. इस माउस में 6000 DPI एडवांस्ड ऑप्टिकल गेमिंग सेंसर दिया गया है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video

इस डिवाइस में एडवांस्ड ट्रैकिंग और हाई स्पीड मोशन डिटेक्शन दिया गया है और ये आपको प्रेसाईस कण्ट्रोल और शार्प मूव्स ऑफर करता है. इसके अलावा कंपनी का कहना है कि माउस का डिजाईन काफी बढ़िया है और आपको यह एक स्टर्डी ग्रिप देता है.

इसके अलावा आप इस माउस में माध्यम से लैग फ्री गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है. और ये बढ़िया और रेस्पोंसिव फास्टर प्ले का भी दावा करता है. इस माउस के ऊपर वाले पार्ट की अगर बात करें तो यह फाइन टेक्सचर्ड फिनिश दी गई है. इसके अलावा इसके साइड्स को मौल्डेड रबर से बनाया गया है.

इसके साथ ही सिंगल RGB लाइटिंग जोन के लिए इसमें फुली-प्रोग्रामेबल लाइटिंग दी गई है.

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी टैब S3 साल 2017 में हो सकता है लॉन्च

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी ग्रैंड प्राइम+ अनटूटू पर आया नज़र, 8 मेगापिक्सल कैमरे से लैस

Team Digit

Team Digit

Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo