Coronavirus, India 21 Days Lockdown: Oppo, Realme और Vivo ने बंद की अपनी फैक्टरियां
ऐसा भी सामने आ रहा है कि Xiaomi की ओर से कहा गया है कि, कॉर्पोरेट ऑफिस, गोदाम, सेवा केंद्र, Mi Home सुविधाएं और फैक्टरियां लॉकडाउन आदेशों का पालन करेंगे
Oppo, Vivo और Realme सहित कई अन्य चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं ने उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की ओर से आगे की सूचना के आने तक अपनी फैक्टरियों को बंद कर दिया है। कंपनियों के यह प्लांट्स उत्तर प्रदेश के एक उपनगरीय शहर ग्रेटर नोएडा में स्थित हैं, अब इन सभी प्लांट्स पर ताला लगा दिया गया है, इसका मतलब है कि यहाँ काम को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
ग्लोबल टाइम्स ने Oppo के प्रवक्ता के हवाले से लिखा है, "हमारे ग्रेटर नोएडा कारखाने में संचालन को सरकार के निर्देश के अनुसार निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा, ओप्पो इंडिया के सभी कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी गई है।"
इसके अलावा Vivo India की ओर से भी यह कहा गया है कि उसके 100 फीसदी कर्मचारी घर से ही काम करने वाले हैं, उन्हें ऑफिस आने के लिए मना कर दिया गया है।
They say there is no place like home,& especially in these challenging times,we couldn't agree more. Stay home for 21 days & make the most of it. Stay positive, stay hopeful & stay connected with your loved ones. #Covid19 #SocialDistancing #CoronaVirusLockdown #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/21UCWrSYBD
— Vivo India (@Vivo_India) March 24, 2020
हालाँकि इसके अलावा Vivo India ने भी कहा है कि, "अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, विवो परिसर में सभी व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है, साथ ही साथ सभी को घर से काम करने के लिए भी कहा गया है।"
इसके अतिरिक्त ऐसा भी सामने आ रहा है कि Realme की ओर से भी अगले नोटिस तक उसकी सभी फैक्टरियों और अन्य कामों को बंद कर दिया गया है।
Hey, due to COVID-19 Crisis, we will be operating with extremely limited resources, hence making it difficult to attend the incoming calls as well. We sincerely request you to use our digital channels, official website & Chat to avail of our services. Stay safe and healthy..!
— realme India Support (@realmecareIN) March 23, 2020
Realme ने कहा है कि, "Realme India ने शनिवार से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में अपने विनिर्माण कार्यों के उत्पादन को निलंबित कर दिया है। हालांकि यह कुछ समय के लिए हमारी सूची और बाजार में आपूर्ति को अस्थायी रूप से प्रभावित करेगा, हमारे कार्यबल की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।”
In light of the current situation, we are taking all the necessary steps to support to government in stopping the spread of #COVID19
Abiding by the lockdown rules, all our Mi Homes will be shut & we won't be offering home delivery temporarily.
Stay safe!#IndiaFightsCorona pic.twitter.com/8j7ktnXJcB
— Manu Kumar Jain (@manukumarjain) March 24, 2020
ऐसा भी सामने आ रहा है कि Xiaomi की ओर से कहा गया है कि, कॉर्पोरेट ऑफिस, गोदाम, सेवा केंद्र, Mi Home सुविधाएं और फैक्टरियां लॉकडाउन आदेशों का पालन करेंगे।
Digit Hindi
Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile