जैसे ही कोरोनावायरस के कारण लोकडाउन हो गया है इंटरनेट की खपत भी बड़ गई है। ऐसे समय में अधिकतर लोग घर से रह कर ही काम कर रहे हैं और स्टूडेंट्स घरों के अन्य लोग अपना काफी समय नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, अमेज़न प्राइम पर बिता रहे हैं। पिछले हफ्ते यूट्यूब ने घोषणा की थी कि यूरोप में 30 दिन के लिए स्टैंडर्ड डेफ़िनिशन को सेट किया जाएगा जिससे बैंडविड्थ पर ओवरलोड न पड़े। यह साफ हो चुका है कि विश्व Covid-19 महामारी के लिए तैयार नहीं है।
भारत में Youtube 480p पर डिफ़ाल्ट विडियो चलेंगे। आप सेटिंग्स में जाकर मैनुअली रेज़ोल्यूशन बदल सकते हैं लेकिन डिफ़ाल्ट सेटिंग 480p ही रहेगी। गूगल के स्पोक पर्सन ने स्टेटमेंट में बताया है, “हम पूरे विश्व में सरकार और नेटवर्क ऑपरेटर के साथ मिलकर काम कर रहे हैं और सिस्टम पर अधिक दबाव न डालते हुए स्ट्रैस को कम कर रहे हैं। पिछले हफ्ते हमने यूरोप में स्टैंडर्ड डेफ़िनिशन के लिए ऐलान किया था और अब हम इसे पूरे विश्व में लागू कर रहे हैं।
Coronavirus के कारण कई लॉन्च इवेंट्स को कैन्सल कर दिया गया है और बहुत से ईकॉम प्लैटफ़ार्म भी शटडाउन हो गए हैं। Realme के CEO Madhav Sheth ने घोषणा की थी कि रियलमी इन नए स्मार्टफोंस की सेल को रोका जा रहा है लेकिन अब ट्वीट के ज़रिए ही उन्होंने बताया है कि आगामी सभी लॉन्च को रोका जा रहा है जिसमें Narzo सीरीज़ भी शामिल है।
इसी बीच यह भी सामने आ रहा है कि Flipkart ने अपनी ई-कॉमर्स सेवा को भी बंद कर दिया है, हालाँकि अमेज़न की ओर से अभी भी कुछ सेवाओं को जारी रखा गया है। जहां पूरा देश ही इस समस्या से जूझ रहा है, वहां कंपनियों की ओर से इस तरह के डिसिशन अपने आप में काबिल-ए-तारीफ़ हैं। कंपनियों के 2020 के प्लान्स पर पूरी तरह से पानी फिर गया है। क्योंकि यह आपदा बड़ी है, और इसे किसी भी तरह से हलके में नहीं लिया जा सकता है।