कोर्निंग गोरिला ग्लास दुनिया के लगभग 4.5 मिलियन डिवाइसों में इस्तेमाल किया जा रहा है. और इसे लगभग 40 बड़े ब्रांड्स के लगभग 1800 प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जा रहा है.
कोर्निंग ने अपना नया गोरिला ग्लास पेश किया है और इसे नाम दिया गया है कोर्निंग गोरिला ग्लास 5, कहा जा रहा है कि इस नए ग्लास को दुनिया भर के बहुत से प्रोडक्ट्स में इस साल से ही इस्तेमाल में लिया जाना शुरू किया जाएगा.
कोर्निंग के अनुसार, ये ग्लास आपके रोजमर्रा के कामकाज को देखते हुए डिजाईन किया गया है, अगर आपका फ़ोन रोजाना कहीं न कहीं गिर जाता है तो अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है. इसे इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए डिजाईन किया गया है जिससे की लगभग 1.5 मीटर से गिर जाने पर भी आपके फ़ोन में कुछ न हो, उसकी डिस्प्ले को कोई क्षति न पहुंचे.
बता दें कि कोर्निंग गोरिला ग्लास दुनिया के लगभग 4.5 मिलियन डिवाइसों में इस्तेमाल किया जा रहा है. और इसे लगभग 40 बड़े ब्रांड्स के लगभग 1800 प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किया जा रहा है.
अभी हाल ही में सामने आये एक शोध के माध्यम से कहा जा सकता है कि लगभग 85% लोगों का फ़ोन उनके हाथ से कहीं न कहीं गिर ही जाता है. इसके साथ ही लगभग 55% लोगों के फ़ोन इनके हाथ से तीन या उससे ज्यादा बार गिर जाता है. इसके साथ ही इस शोध से यह भी पता चलता है कि लगभग 60% लोग अपने फ़ोन को कंधे और कमर की ऊंचाई से गिरा देते हैं. इसी लिए गोरिला ग्लास आपके बड़े काम आ सकता है.