इस समय स्मार्टफोंस का उपयोग केवल कॉलिंग के लिए ही नहीं रह गया है बल्कि हम एक स्मार्टफोन को कैमरा से लेकर गेमिंग के लिए भी उपयोग करते हैं और जब बात आती है। एक स्मार्टफोन की परफॉरमेंस को बेहतर बनाने में चिपसेट का एक बड़ा काम होता है। आज हम लेटेस्ट चिपसेट Helio G90T और स्नैपड्रैगन 712 के बारे में बता रहे हैं, कि किस तरह ये चिपसेट एक दूसरे से कितने अलग हैं।
मीडियाटेक हीलियो G90T SoC 12nm FinFET प्रोसेस पर बनाया गया है और इसमें ओक्टा-कोर CPU, दो पॉवर फुल कोर्टेक्स A76 कोर्स से लैस है जो 2.05 GHz पर क्लोक्ड है और छह एनर्जी-एफिशिएंट कोर्टेक्स A55 कोर्स के साथ आता है जो 2.0 GHz पर क्लोक्ड है। ग्राफिक्स के लिए Arm का Mali-G76 3EEMC4 GPU दिया गया है।
बात करें स्नैपड्रैगन 712 की तो इसे 10nm FinFET प्रोसेस पर बनाया गया है और इसमें दो कोर्टेक्स A75 (Kryo 360 Gold) कोर्स को रखा गया है जो 2.3 GHz पर क्लोक्ड है और छह कोर्स A55 (Kryo 360 silver) 1.7 GHz पर क्लोक्ड है। स्नैपड्रैगन 712 का CPU एड्रेनो 616 GPU के साथ आता है।
अगर स्नैपड्रैगन 712 की बात करें तो यह 10nm प्रोसेस पर बनाया गया है इसलिए Helio G90T की तुलना में कम पॉवर उपयोग करता है और कम हीत ही जनरेट करता है।
हालांकि, Helio G90T अपने नए और फास्ट कोर्टेक्स A76 CPU कोर्स के कारण काफी बेहतर है। AnTuTu स्कोर से पता चलता है कि Helio G90T, GPU सेगमेंट में भी काफी बेहतर है।
ये दोनों ही चिपसेट 48MP और लेटेस्ट 64MP कैमरा सेंसर्स सपोर्ट करते हैं। स्नैपड्रैगन 712 बिना किसी शटर लैग और मल्टी फ्रेम नॉइज़ रिडक्शन के 192MP कैमरा भी सपोर्ट करता है। दोनों ही चिपसेट 30fps पर 4K विडियो कैप्चर कर सकते हैं। हालांकि, Helio G90T केवल 64MP कैमरा से 22.5fps पर रिकॉर्डिंग कर सतकता है।
दोनों चिपसेट eMMC 5.1 या UFS 2.1 स्टोरेज सपोर्ट करते हैं। बात करें डिस्प्ले की तो स्नैपड्रैगन 712 Quad HD+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है और Helio G90T केवल फुल HD+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। डिस्प्ले एक बहुत बड़ा अंतर नहीं होने वाली है क्योंकि कोई भी स्मार्टफोन निर्माता एक मिड-रेंज चिपसेट वाले फोन में Quad HD+ डिस्प्ल उपयोग नहीं करेगा।
जब बात आती है रैम की तो Snapdragon 712 चिपसेट 8GB LPDDR4/4X RAM तक जाता है, और Helio G90T में 10GB LPDDR3/4X RAM का सपोर्ट मिलता है।
जहां स्नैपड्रैगन 712 X15 मॉडेम के साथ आता है, वहीं Helio G90T वर्ल्डमॉड मॉडेम के साथ आता है। स्नैपड्रैगन 712 800Mbps पर Cat.15 डाउनलोड स्पीड सपोर्ट करता है और 150Mbps पर Cat.13 अपलोड स्पीड सपोर्ट करता है। मीडियाटेक 1Gbps डाउनलोड स्पीड सपोर्ट करता है। मीडियाटेक डुअल Wi-Fi भी सपोर्ट कर रहा है और स्मार्टफोन एक ही समय में दो Wi-Fi नेटवर्क पर कनेक्ट कर सकता है जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए बीच में स्विच किया जा सकता है। दोनों चिपसेट ब्लूटूथ 5.0, FM रेडियो, डुअल VoLTE और डुअल-बैंड Wi-Fi सपोर्ट करते हैं।
Helio G90T चिपसेट CPU और GPU के मामले में बेहतर SoC साबित होते हैं और कैमरा और अन्य फीचर्स के मामले में दोनों ही चिपसेट बराबर हैं।