Google Chrome में बड़ी खामी, भारत सरकार ने जारी की उच्च लेवल की चेतावनी, फटाफट करें ये काम
Google का लोकप्रिय वेब ब्राउजर Chrome को लेकर सरकार की ओर से उच्च लेवल की चेतावनी जारी की गई है. Google Chrome को लेकर यह चेतावनी साल खत्म होने से बस एक दिन पहले ही आई है. इससे Google Chrome यूजर्स को फिर से सावधान हो जाने की जरूरत है. भारतीय एजेंसी ने इसको लेकर लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है.
इस अलर्ट को इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने उच्च गंभीरता रैंकिंग के साथ मार्क किया है. इससे देशभर में Windows, macs और Linux पर काम कर रहे डिवाइस पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है. अगर आप भी इन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको कुछ कदम उठाने की जरूरत है.
CERT-In की इस नई चेतावनी ने लाखों यूजर्स को चितिंत कर दिया है. हालांकि, आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करने इस सुरक्षा खामी से निपट सकते हैं. इस पर बात करने से पहले से समझ लीजिए Chrome सुरक्षा अलर्ट को लेकर क्या कहा गया है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp में तो आ गया ChatGPT..लेकिन क्या आपको आया यूज करना? ऐसे करें शुरुआत
30 दिसंबर 2024 के CERT-In नोट में कहा गया है, “V8 में टाइप कन्फ्यूजन; V8 में आउट ऑफ बाउंड्स मेमोरी एक्सेस; V8 में आउट ऑफ बाउंड्स राइट और कंपोजजिटिंग में यूज आफ्टर फ्री के कारण Google Chrome में कई सिक्योरिटी खामी मौजूद हैं.”
एजेंसी ने यह भी मेंशन किया कि कोई भी अटैकर रिमोट कोड एक्जीक्यूट कर सकता है. इसके लिए वह एक स्पेशली क्राफ्टेडड वेबपेज बनाकर यूजर्स को टारगेट कर सकता है. इसके बाद आपके क्रोम का एक्सेस लेकर वह डिवाइस को निशाना बना सकता है. इससे यूजर्स की कई डिटेल्स को वह हासिल कर नुकसान पहुंचा जा सकता है.
Chrome के इन वर्जन को लेकर चेतावनी
- 131.0.6778.204/.205 से पहले के डेस्कटॉप वर्ज़न्स के लिए Chrome (विंडोज़ और मैक के लिए)
- 131.0.6778.204 से पहले के डेस्कटॉप वर्ज़न्स के लिए Chrome (लिनक्स के लिए)
अगर आप भी Chrome के इन वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसे सेफ करने के लिए कुछ स्टेप्स उठाने होंगे. आपको अपने क्रोम को लेटेस्ट सिस्टम पर अपडेट करने की जरूरत है. इसके लिए आप Chrome के थ्री-डॉट मेन्यू – सेटिंग्स – अबाउट – अपडेट Chrome पर जाकर ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपग्रेड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile