चीन (China) में हर साल चेंगदू (Chengdu) में तियानफू कप (Tianfu Cup) का आयोजन किया जाता है। जहां बड़े से बड़े हैकर्स सबके सामने हैकिंग करके अपना हुनर दिखाते हैं। हाल ही में एक नया कॉम्पटिशन हुआ जहां iOS 15.0.2 पर चलने वाले नए iPhone 13 Pro (आईफोन 13 प्रो) को रिकॉर्ड समय में दो बार हैक (hack) कर दिया गया। यह भी पढ़ें: घर में ही थिएटर का मज़ा देगा Redmi का यह नया TV, खास डिस्प्ले के साथ आज होगा लॉन्च
कुनलुन लैब टीम, जिसके CEO Qihoo 360 के पूर्व सीटीओ हैं, उन्होंने सबके सामने लाइव सफारी वेब ब्राउजर से आईफोन 13 प्रो को 15 सेकंड के अंदर ही हैक कर के दिखा दिया। हालांकि, हैक (hack) करने के पीछे उनकी महीनों की तैयारी थी। फोन हैक होने पर लोग हैरान रह गए और अभी तक समझ नहीं आया है कि उन्होने ऐसा कैसे किया। यह भी पढ़ें: Vodafone Idea ने फिर दिखाया ये किसी से कम नहीं, अपलोड स्पीड में जियो से भी आगे
कुनलुन लैब iPhone 13 Pro (आईफोन 13 प्रो) को हैक करने वाली अकेली टीम नहीं थी बल्कि टीम पंगु का एप्पल डिवाइस जेलब्रेकिंग का इतिहास रहा है। इस बार भी उन्होंने iOS 15 पर चलने वाले iPhone 13 Pro को रिमोटली जेलब्रेक किया और 300,000 डॉलर (2,25,16,905 रुपये) इनाम का दावा किया। यह भी पढ़ें: 2,250 रुपये के डिस्काउंट में मिल रहा Redmi Note 10s, ऐसा मौका फिर नहीं, उठाएँ लाभ
ये हैकिंग टीम इन रिपोर्ट्स को Apple को देंगी ताकि वह इन कमजोरियों के लिए पैच चारी कर सके। उम्मीद की जा रही है कि Apple (एप्पल) जल्द ही इन खामियों को दूर करेगा। टियांफू कप 2021 इवेंट में Apple (एप्पल) के अलावा, विंडोज 10, माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज और गूगल क्रोम सहित अन्य को भी टारगेट किया गया है। यह भी पढ़ें: Vodafone idea के दो सबसे तगड़े Recharge, डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और कमाल के बेनेफिट्स