iPhone और Android यूजर्स को सावधान हो जाने की जरूरत है. FBI ने दोनों फोन यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. FBI ने iPhone और Android यूजर्स को टेक्स्ट मैसेजिंग से बचने की चेतावनी दी है. इससे हैकिंग का खतरा हो सकता है और डिवाइस का कंट्रोल हैकर्स के पास जा सकता है.
FBI ने टेक्स्ट मैसेजिंग के लिए यूजर्स WhatsApp जैसे एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स पर शिफ्ट होने की सलाह दी है. यह सलाह एक चीनी हैकिंग ग्रुप Salt Typhoon के साइबर हमले के बाद आई है. आपको बता दें कि चीनी हैकर्स के इस साइबर हमले में AT&T, Verizon और Lumen Technologies सहित कम से कम 8 अमेरिकी टेलीकॉम कंपनियों को निशाना बनाया था.
हालांकि, ज्यादातर प्रभावित कंपनियों की पहचान अभी भी गुप्त है. लेकिन, अधिकारियों ने पुष्टि की है कि हैकर्स कई अमेरिकियों के फोन डेटा तक पहुंचने में कामयाब रहे. अमेरिका के National Security Council में साइबर सलाहकार Anne Neuberger के अनुसार, दूसरे देश भी इस साइबर हमले से प्रभावित हुए हैं.
यह भी पढ़ें: Maharaja जैसी खतरनाक है ये 5 मूवी, फाड़ देंगी दिमाग की नसें, टर्न और ट्विस्ट देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
NBC News के साथ बात करते हुए उन्होंने कहा जब तक अमेरिकी कंपनियां साइबरसुरक्षा कमजोरियों को दूर नहीं करतीं, तब तक संचार के लिए समझौता होने का खतरा है. उन्होंने यह भी कहा कि चीनी हैकर्स अपनी पहुंच बनाए रख सकते हैं. हालांकि, वाशिंगटन में चीन के दूतावास के एक प्रतिनिधि ने इन आरोपों का खंडन करते हुए अमेरिका पर बेबुनियाद आरोप लगाने की बात कही.
हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि जब चीनी ने इस तरह के आरोप से इनकार किया है. पहले हुई घटनाओं में भी पश्चिमी संगठनों पर साइबर हमले के आरोप में चीन ने जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद से सुरक्षा एजेंसी ने टेलीकॉम कंपनियों तक इस तरह के साइबर हमले से अपने सिस्टम को बचाने के लिए गाइडलाइन में मदद की थी.
Cybersecurity and Infrastructure Security Agency के साथ FBI के दो अधिकारियों ने लोगों को एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप्स का इस्तेमाल करने की सलाह दी. इससे उनका डिवाइस कंप्राइज्ड होने से बच जाएगा. एक अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि जो लोग अपने मोबाइल कम्युनिकेशन को सेफ रखना चाहते हैं उन्हें ऐसे फोन का इस्तेमाल करना चाहिए जिन्हें रेगुलर सिस्टम अपडेट मिलते हैं.
इसके अलावा उनका फोन एन्क्रिप्टेड होना चाहिए और फिशिंग हमले से बचने वाला होना चाहिए. चीन के इस हैकिंग ऑपरेशन को Salt Typhoon नाम माइक्रोसॉफ्ट ने दिया है. इसको Famous Sparrow और Ghost Emperor जैसे दूसरे नामों से भी जाना जाता है. अभी इसको लेकर अमेरिका में चेतावनी जारी की गई. लेकिन, दूसरे देशों के लोगों को भी इसे गंभीरता से लेने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें: मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में ये 3 मुस्लिम देश टॉप पर, दूर-दूर तक नहीं है टक्कर, चौंका देंगी लिस्ट