इस ड्राइवरलेस कार ने चूंगचींग में स्थित कंपनी के मुख्यालय से अपना 2000 किलोमीटर का सफ़र शुरू किया था और यह 6 दिनों के बाद बीजिंग पहुंची है.
चीन की changan ऑटोमोबाइल्स ने दो सेल्फ ड्राइविंग कारों को बनाया है जिन्होंने 6 दिनों में 2000 किलोमीटर का सफ़र पूरा किया है. यह इन दोनों गाड़ियों का पहला इतना लंबा रोड टेस्ट है. वैसे बता दें कि गूगल जैसी कई बड़ी कंपनियां भी ड्राइवरलेस कार पर काम कर रही है.
इन दोनों गाड़ियों ने चूंगचींग से मंगलवार को अपने इस सफर की शुरुआत की थी और रविवार शाम 5 बजे यह दोनों बीजिंग पहुंची. अपने इस सफर के दौरान यह कार 120 किलोमीटर की रफ़्तार पर भी भागी. इसके साथ ही यह सुरक्षित दूरी पर चलने में भी कामियाब रही है. इस कार ने लेन्स और ओवरटेकिंग भी बहुत ही सुरक्षित रूप से की. इस कार ने तीन-पॉइंट टर्न भी ऑटोमेटिकली किए, हालाँकि कई बार इसे ड्राइवर की सहायता की जरुरत पड़ी, जैसे कि गैस स्टेशन पर.