चीन की changan ऑटोमोबाइल्स की ड्राइवरलेस कार ने 2000km का रोड टेस्ट किया पूरा

चीन की changan ऑटोमोबाइल्स की ड्राइवरलेस कार ने 2000km का रोड टेस्ट किया पूरा
HIGHLIGHTS

इस ड्राइवरलेस कार ने चूंगचींग में स्थित कंपनी के मुख्यालय से अपना 2000 किलोमीटर का सफ़र शुरू किया था और यह 6 दिनों के बाद बीजिंग पहुंची है.

चीन की changan ऑटोमोबाइल्स ने दो सेल्फ ड्राइविंग कारों को बनाया है जिन्होंने 6 दिनों में 2000 किलोमीटर का सफ़र पूरा किया है. यह इन दोनों गाड़ियों का पहला इतना लंबा रोड टेस्ट है. वैसे बता दें कि गूगल जैसी कई बड़ी कंपनियां भी ड्राइवरलेस कार पर काम कर रही है.

इन दोनों गाड़ियों ने चूंगचींग से मंगलवार को अपने इस सफर की शुरुआत की थी और रविवार शाम 5 बजे यह दोनों बीजिंग पहुंची. अपने इस सफर के दौरान यह कार 120 किलोमीटर की रफ़्तार पर भी भागी. इसके साथ ही यह सुरक्षित दूरी पर चलने में भी कामियाब रही है. इस कार ने लेन्स और ओवरटेकिंग भी बहुत ही सुरक्षित रूप से की. इस कार ने तीन-पॉइंट टर्न भी ऑटोमेटिकली किए, हालाँकि कई बार इसे ड्राइवर की सहायता की जरुरत पड़ी, जैसे कि गैस स्टेशन पर.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video

गौरतलब हो कि, फ़िलहाल ड्राइवरलेस टेक्नोलॉजी पर लगभग 18 कंपनियां काम कर रही है, जिनमें ऑडी, BMW, टोयोटा और गूगल जैसे कंपनियों का नाम शामिल है.

इसे भी देखें: जिओनी पायनियर P5W स्मार्टफ़ोन कंपनी की साइट पर उपलब्ध

इसे भी देखें: DJI M600 है DJI का अब तक का सबसे शक्तिशाली ड्रोन

Kulveer Sharma
Digit.in
Logo
Digit.in
Logo