Elon Musk को चीन ने किया दंग! पेश किया Starlink से 10 गुना ज्यादा स्पीड के साथ इंटरनेट, एक सेकंड 10 HD फिल्में होंगी डाउनलोड

Elon Musk को चीन ने किया दंग! पेश किया Starlink से 10 गुना ज्यादा स्पीड के साथ इंटरनेट, एक सेकंड 10 HD फिल्में होंगी डाउनलोड

चीन ने हाल ही में अपने ग्राउंडब्रेकिंग DeepSeek AI मॉडल को पेश कर दुनिया में तहलका मचा दिया था. अब कंपनी इंटरनेट की दुनिया में भी भूचाल लाने के लिए तैयार है. रिपोर्ट के अनुसार, एक चीनी कंपनी ने Elon Musk को भी एक बड़ा झटका दिया है. चीनी कंपनी की इंटरनेट स्पीड Elon Musk के Starlink से भी 10 गुना तेज है.

रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने सफलतापूर्वक इसको इसकी टेस्टिंग पूरी कर ली है. रिपोर्ट में बताया गया है कि चीन की एक कमर्शियल सैटेलाइट कंपनी Chang Guang Satellite Technology Co ने 100Gbps से ज्यादा की स्पीड हासिल की है. कंपनी इस स्पीड पर हाई-रेजोल्यूशन स्पेस-टू-ग्राउंड लेजर ट्रांसमिशन हासिल करने वाली पहली कंपनी बन गई.

इसको लेकर साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP)ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि चीनी सैटेलाइट फर्म ने दावा किया कि उसने अपने जिलिन-1 कॉन्स्टेलेशन सैटेलाइट्स में से एक से ट्रक पर लगे ग्राउंड स्टेशन पर 100 गीगाबिट प्रति सेकंड (Gbps) की स्पीड से डेटा ट्रांसमिट किया है. यह इसके पिछले रिकॉर्ड से दस गुना ज्यादा तेज है.

यह भी पढ़ें: क्या भारत में इस्तेमाल किया जा सकता है DeepSeek AI? जानें कैसे करें डाउनलोड, ChatGPT का है ‘बाप’!

चीनी कंपनी ने जो इंटरनेट स्पीड हासिल की है, उससे यह साफ हो गया है कि इसने 6G टेक्नोलॉजी की रेस में SpaceX के CEO Elon Musk और उनकी Starlink सैटेलाइट सर्विस को हरा दिया है. खासतौर पर Elon Musk ने Starlink सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्थापित करने के लिए 5,500 से ज्यादा सैटेलाइट्स तैनात किए हैं. आने वाले भविष्य में वे कई हजार सैटेलाइट्स को और भी भेजने की योजना बना रहे हैं.

कम लागत में बेहतर रिजल्ट

लेकिन, चीन कम लागत में ही उससे बेहतर रिजल्ट हासिल करके दिखा रहा है. चीनी कंपनी ने केवल 80 सैटेलाइट्स भेजे हैं जो धरती से 535 किमी दूर हैं. जबकि Starlink सैटेलाइट्स 550 किमी की कक्षा में हैं.

हालांकि, Starlink आधिकारिक तौर पर 6G टेक्नोलॉजी विकसित करने पर काम नहीं कर रहा है. लेकिन, चीनी कंपनी के लेजर कम्युनिकेशन ग्राउंड स्टेशन टेक्नोलॉजी के प्रमुख वांग हंघंग ने दावा किया कि उन्होंने 6G टेक्नोलॉजी की दौड़ में एलोन मस्क के स्वामित्व वाले एयरोस्पेस जाइंट को पीछे छोड़ दिया है.

1 सेकंड में 100 Gbps!

वांग के अनुसार, उनकी कंपनी ने 100 Gbps की स्पीड से डेटा सफलतापूर्वक ट्रांसमिट किया. जो सिर्फ एक सेकंड में 10 पूरी हाई-डेफिनिशन फिल्में डाउनलोड करने या सिंगल-लेन हाईवे को हजारों लेन में अपग्रेड करने के बराबर है.

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo