पड़ोसी देश चीन ने नई पीढी के शक्तिशाली रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया जो भविष्य के अंतरिक्ष मिशनों के लिए अधिक भार ‘पेलोड’ ले जा सकता है.
चीन ने बीते शनिवार को वेनचांग अंतरिक्ष प्रक्षेपण केंद्र से नई पीढ़ी के रॉकेट लांग मार्च.7 का सफल प्रक्षेपण किया. रॉकेट लांग मार्च.7भविष्य में अंतरिक्ष मिशनो में अधिक भार ले जा सकता है. सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार (लांग मार्च.7) राकेट 53 मीटर लंबा है और इसका वजन 597 टन है.
प्रक्षेपण के 10 मिनट बाद इसका पेलोड रॉकेट से अलग हो गया और अंडाकार कक्षा में प्रवेश कर गया. इसमें कहा गया है कि मिशन के उप मुख्य कमांडर वांग होंग्याओ ने प्रक्षेपण को सफल घोषित किया..इस रॉकेट के चीन के अंतरिक्ष मिशनों के लिए मुख्य वाहक (कैरियर) बनने की संभावना जताई गई है.