चीन ने क्वांटम कम्युनिकेशन की दुनिया में बनाया नया रिकॉर्ड

Updated on 19-Jun-2017
HIGHLIGHTS

इस तकनीक के जरिए सिक्योर मेसेज डिलीवर किए जा सकेंगे.

चीन की क्वांटम सेटेलाइट ने 1,200km यानि लगभग 746km की दूरी से सफलतापूर्वक ट्रांसमिशन करने में कामयाबी पायी है. यह पिछले रिकॉर्ड से 12 गुना बेहतर है. इस तकनीक के जरिए सिक्योर मेसेज डिलीवर किए जा सकेंगे. फ्लिपकार्ट आज इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा भारी डिस्काउंट

यह सेटेलाइट क्वांटम कम्युनिकेशन के लिए ब्राइट प्रॉस्पेक्ट को पेश करता है. इस सेटेलाइट के जरिए चीन ने क्वांटम कम्युनिकेशन के क्षेत्र में पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इससे पहले किए गए ट्रांसमिशन की दूरी 100km थी. amazon इन प्रोडक्ट्स पर दे रहा बंपर डिस्काउंट

इस बार चीन ने 1,200km तक ट्रांसमिशन करने में कामयाबी पायी है. यानि पहले स्थापित रिकॉर्ड से 12 गुना ज्यादा दूरी तक सफल क्वांटम कम्यूनिकेशन ट्रॉन्समिशन किया है. स्पेस टेक्नोलॉजी के मामले में चीन अभी रूस और अमेरिका से पीछे है. 

सोर्स

Connect On :