digit zero1 awards

चीन ने पहला साझा शिक्षा उपग्रह लांच किया

चीन ने पहला साझा शिक्षा उपग्रह लांच किया
HIGHLIGHTS

राकेट अपने साथ इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सैटेलाइट झागहेंग-1 और पांच अन्य छोटे-छोटे उपग्रह भी लेकर गया है, जिनके जरिए भूकंप के आंकड़ों का अध्ययन किया जाएगा।

चीन ने शुक्रवार को अपना पहला साझा शिक्षा उपग्रह लांच किया। उपग्रह को लांग मार्च-2डी रॉकेट के जरिए अंतरिक्ष में छोड़ा गया। यह उपग्रह स्कूलों व शिक्षण संस्थानों के साथ अपना डेटा साझा करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, तीन किलोग्राम का क्यूबसैटेलाइट यंग पायोनियर-1 धरती से 502 किलोमीटर ऊपर की कक्षा में प्रवेश किया। राकेट अपने साथ इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सैटेलाइट झागहेंग-1 और पांच अन्य छोटे-छोटे उपग्रह भी लेकर गया है, जिनके जरिए भूकंप के आंकड़ों का अध्ययन किया जाएगा। 

फ्लिपकार्ट पर ऑफर में मिल रहे हैं ये स्मार्टफोंस

उपग्रह निर्माता कामसैट के संस्थापक व सीईओ शी ताओ ने बताया कि पायोनियर-1 से वायरलेस स्टोरेज व यूवी आवृत्ति पर रेडियो तरंगों का प्रेषण संभव हो पाएगा। 

उपग्रह प्राथमिक व माध्यमिक स्तर के विद्यालयों व अन्य शिक्षण संस्थानों के साथ अपना डेटा साझा करेगा।

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo