Google का AI टूल Gemini बना हैकर्स के लिए ‘वरदान’, इस्तेमाल कर रहे चीनी-उत्तर कोरिया के हैकर्स, कंपनी ने खुद दी जानकारी

Google का AI टूल Gemini बना हैकर्स के लिए ‘वरदान’, इस्तेमाल कर रहे चीनी-उत्तर कोरिया के हैकर्स, कंपनी ने खुद दी जानकारी

चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. अब गूगल ने भी इस पर बड़ा इल्जाम लगाया है. गूगल की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि ईरान, चीन और उत्तरी कोरिया के हैकर्स अपने ऑपरेशन को बेहतर बनाने के लिए Google के Gemini चैटबॉट का लाभ उठा रहे हैं. यानी वे इससे अपनी प्रोडक्टिविटी को बढ़ा रहे हैं.

Google के थ्रेट इंटेलिजेंस ग्रुप (GTIG) की एक नई रिपोर्ट में इसके बारे में बताया गया है. हालांकि, रिपोर्ट में बताया गया है कि AI टूल की मदद से हैकर्स की प्रोडक्टिविटी तो बढ़ रही है. लेकिन, इससे उनकी क्षमता में कोई खास बढ़ोत्तरी नहीं देखी गई है.

GTIG की रिपोर्ट में बताया गया है कि Google के AI टूल Gemini का इस्तेमाल करके सरकार समर्थित हैकर्स ने कोडिंग और स्क्रिप्टिंग जैसे कामों के लिए किया. इसके अलावा वे संभावित टारगेट्स के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए भी इसका इस्तेमाल करते हैं. हैकर्स ने इस टूल की मदद से पब्लिकली ज्ञात कमजोरियों पर शोध करने और टारगेट वातावरण में डिफ़ेंस से बचने जैसी पोस्ट-कॉम्प्रोमाइज़ गतिविधियों को इनेबल करने का प्रयास किया.

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान

रिपोर्ट में डिटेल्स में बताया गया है कि हैकर्स किस तरह अलग-अलग टास्क के लिए Gemini का इस्तेमाल कर रहे हैं. वे इसका इस्तेमाल कोड जेनरेशन, टारगेट रिसर्च जैसे काम करने के अलावा खामियों को पहचान करने के लिए भी कर रहे हैं. वे ऑनलाइन यूजर का व्यक्तित्व बनाने, ट्रांसलेशन और पर्सुएसिव मैसेज तैयार करने के लिए भी एआई चैटबॉट का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Gemini से बढ़ रही हैकर्स की प्रोडक्टिविटी

गूगल ने कहा है कि हैकर्स अपने ऑपरेशन्स को इनेबल करने के लिए Gemini के साथ एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. हालांकि, इससे प्रोडक्टिविटी में लाभ तो मिल पा रहा है लेकिन अभी तक कोई नई कैपिबिलिटी डेवलप नहीं कर रहे हैं.

रिपोर्ट में ईरानी हैकर्स को Gemini के सबसे ज़्यादा उपयोग करने वालों के रूप में पहचाना गया है. वे डिफेंस एक्सपर्ट्स और ऑर्गेनाइजेशन्स के खिलाफ फिशिंग अभियानों और रेकी के लिए टूल का इस्तेमाल करते हैं. जबकि चीनी हैकर्स प्राइमरी रूप से कोड ट्रबलशूटिंग और टारगेट नेटवर्क तक गहरी पहुंच प्राप्त करने के लिए Gemini का उपयोग कर रहे हैं.

उत्तर कोरिया के हैकर्स भी कर रहे इस्तेमाल

उत्तर कोरियाई हैकर्स को टेक्नोलॉजी का उपयोग फर्जी कवर लेटर बनाने और पश्चिमी कंपनियों में रिमोट IT नौकरी के अवसरों पर शोध करते हुए देखा गया है. रिपोर्ट के अनुसार, यह संभावित रूप से एक बड़ी घुसपैठ योजना का हिस्सा हो सकता है. जबकि रूसी हैकर्स Gemini का इस्तेमाल करके कोडिंग पर फोकस कर रहे हैं. वे पब्लिक में उपलब्ध मैलवेयर को दूसरी कोडिंग भाषा में कन्वर्ट कर रहे हैं. इसके अलावा वे टूल की मदद से मौजूदा कोड में एन्क्रिप्शन फंक्शन को ऐड कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: क्या भारत में इस्तेमाल किया जा सकता है DeepSeek AI? जानें कैसे करें डाउनलोड, ChatGPT का है ‘बाप’!

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo