चीन में US की सुपरकंप्यूटर्स को बनाने के रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. और US को इसमें पीछे छोड़ दिया है.
चीन दुनिया में सुपरकंप्यूटिंग के मामले में दुनिया भर में सभी देशों को लीड कर रहा है और उसने इस काम को जारी रखा है. एक नया चीनी सुपरकंप्यूटर जिसे Sunway TaihuLight नाम दिया है, दुनिया की अब तक की सबसे शक्तिशाली मशीन है. इस बात का खुलासा दुनिया की टॉप500 आर्गेनाईजेशन ने किया है, जो जिन्होंने शोध करके दुनिया के सबसे शक्तिशाली सुपरकंप्यूटर्स की लिस्ट बनायी है. टॉप500 के द्वारा एक नई सुपरकंप्यूटर रैंकिंग को फ्रैंकफर्ट, जर्मनी में हुए इंटरनेशनल सुपरकंप्यूटिंग कांफ्रेंस में जारी किया है.
Sunway TaihuLight ने अभी तक के सबसे शक्तिशाली चीनी सुपरकंप्यूटर Sunway TaihuLight को भी पछाड़ दिया है जो टॉप500 के द्वारा अभी तक का दुनिया का सबसे शक्तिशाली सुपरकंप्यूटर था. बता दें कि TaihuLigh को इस समय चीन के नेशनल सुपरकंप्यूटिंग सेण्टर में इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके साथ ही बता दें कि यह लगातार 7वीं बार है जब चीनी सुपरकंप्यूटर ने दुनिया में सबसे उंचा स्थान हासिल किया है.
“इसके साथ ही बता दें कि यह सुपरकंप्यूटर को चीन में निर्मित एक्सक्लूसिव टेकनीक के द्वारा बनाया गया है.” उदाहरण के लिए अगर आपको बताएं कि Tianhe-2 में इंटेल के प्रोसेसर को इस्तेमाल किया गया था लेकिन इस नए सबसे शक्तिशाली TaihuLight में नए ShenWei प्रोसेसर दिया गया है जिसे चीन में ही बनाया गया है.
इसके साथ साथ आपको बता दें कि चीन ने US को सुपरकंप्यूटर इस्तेमाल करने के मामले में भी पीछे छोड़ दिया है. अभी इस समय चीन में 167 सुपर कंप्यूटर है वहीँ अगर US की बात करें तो वहां महज़ 165 सुपरकंप्यूटर ही हैं.