आधी रात सबसे ज्यादा ऑर्डर होती है ये डिश..तो कोई खा गया 50 हजार का पास्ता, Swiggy की रिपोर्ट में खुलासा
Swiggy ने इस साल सबसे ज्यादा ऑर्डर होने वाली डिश की लिस्ट शेयर कर दी है. इस साल फूड-डिलीवरी ऐप Swiggy पर 83 मिलियन ऑर्डर दिए गए. यानी लगभग 158 ऑर्डर हर मिनट इस ऐप के जरिए दिए गए. इससे यह लगातार नौवें साल भी टॉप पर बना रहा. कंपनी ने सबसे ज्यादा होने वाली डिश की भी जानकारी शेयर की है.
Swiggy के अनुसार, बिरयानी लोगों की फेवरेट डिश इस साल भी रही. यानी सबसे ज्यादा बिरयानी को लोगों ने ऑर्डर किए. रिपोर्ट में कंपनी ने बताया कि इसके अलावा 23 मिलियन ऑर्डर के साथ डोसा ने भी लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है. यानी बिरयानी और डोसा की डिमांड इस साल काफी ज्यादा रही.
Swiggy ने बताया कि इस साल यानी साल 2024 में बेंगलुरु में एक यूजर ने पास्ता पर 49,900 रुपये खर्च किए. कंपनी ने बताया कि लोगों ने लगभग 55 अल्फ़्रेडो डिश , 40 मैक एंड चीज़ प्लेट और स्पेगेटी की 30 सर्विंग्स का आनंद लिया. Swiggy पर डिनर यानी रात के खाने का समय “बाहुबली” साबित हुआ. इस दौरान 215 मिलियन ऑर्डर किए गए.
यह संख्या लंच के ऑर्डर से 29 प्रतिशत ज्यादा है. रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में बेंगलुरु अपनी क्यूलिनरी डिश के साथ टिका रहा. इसमें 25 लाख मसाला डोसा का ऑर्डर किया गया. इस बीच दिल्ली, चंडीगढ़ और कोलकाता क्रमशः अपने आइकॉनिक डिश: छोले, आलू पराठा और कचौरी को पसंद करते रहे.
यह भी पढ़ें: किसने किया आपके Aadhaar Card का इस्तेमाल? चुटकियों में चलेगा पता, ज्यादातर लोगों पता नहीं है ये तरीका
इंडिया का पसंदीदा स्नैक:
चिकन रोल 2024 में देश का सबसे ज्यादा ऑर्डर किया जाने वाला स्नैक बनकर उभरा. जिसको 2.48 मिलियन ऑर्डर दिए गए. इसके बाद चिकन मोमोज 1.63 मिलियन ऑर्डर के साथ पॉपुलर रहा. जबकि पोटैटो फ़्राइज ने भी 1.3 मिलियन ऑर्डर के साथ अपनी पहचान बनाई. यानी इसने साबित किया कि इस कॉम्पिटिटिव दुनिया में वे सिर्फ एक साइड डिश से ज्यादा है.
चिकन बर्गर रात के 12-2 बजे के बीच 1.84 मिलियन ऑर्डर के साथ बेहतरीन मिडनाइट स्नैक बनकर उभरा. इसके बाद चिकन बिरयानी ने 24/7 फेवरेट के रूप में अपनी पोजिशन बनाए रखी और हमेशा की तरह लोगों का ऑब्सेशन बना रहा.
यह भी पढ़ें: साल 2025 में होगी बंपर कमाई, अभी समझ लें ये Online Business Ideas, पैसों की होगी बरसात!
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile