पैसेंजर नेम रिकॉर्ड (PNR) के ज़रिए हम जान सकते हैं कि हमारी टिकेट अभी RAC में है या वेटिंग लिस्ट में फसी है.
अक्सर ऐसा होता है कि हम ट्रेन बुक करने के बाद जब अपनी ट्रेन के स्टेटस के बारे में जानना चाहते हैं तो पूरी जानकारी के लिए काफी परेशान होना पड़ता है. जबकि इंडियन रेलवे की वेबसाइट पर जाकर या फिर कॉल के माध्यम से हम अपने PNR नंबर के ज़रिए अपना PNR स्टेटस जान सकते हैं.
पैसेंजर नेम रिकॉर्ड (PNR) के ज़रिए हम जान सकते हैं कि हमारी टिकेट अभी RAC में है या वेटिंग लिस्ट में फसी है. अगर आप अपनी टिकेट का PNR स्टेटस चेक करना चाहते हैं तो http://www.indianrail.gov.in/enquiry/PNR/PnrEnquiry.jsp पर जाकर अपना PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं.
इस वेब एड्रेस पर जाने के बाद आपको अपना PNR नंबर एंटर करना होगा. PNR नंबर सबमिट करने के बाद आपको जानकारी मिल जाएगी कि आपका टिकेट वेटिंग लिस्ट में है या RAC में है.
SMS के ज़रिए PNR स्टेटस चेक करने के लिए अपना 10 अंकों का PNR नंबर 139 पर भेज कर आप अपना PNR स्टेटस जान सकते हैं.