ChatGPT यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब फ्री में भी बना सकते हैं Ghibli-स्टाइल इमेजेस, बड़ा ही सिंपल है प्रोसेस

ChatGPT यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब फ्री में भी बना सकते हैं Ghibli-स्टाइल इमेजेस, बड़ा ही सिंपल है प्रोसेस

OpenAI फाइनली अपना नेटिव इमेज जनरेशन फीचर फ्री ChatGPT यूजर्स के लिए भी रोलआउट कर रहा है। इससे पहले यह केवल पेड सब्स्क्राइबर्स तक ही सीमित था। हालांकि, इसके बारे में OpenAI या इसके CEO, Sam Altman की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन कई सारे फ्री चैटजीपीटी अकाउंट्स से पॉपुलर Studio Ghibli स्टाइल में सफलतापूर्वक तस्वीरें बनाई गई हैं। यह अपडेट पेड यूजर्स के लिए नेटिव इमेज जनरेशन के 26 मार्च के रोलआउट के बाद आया है। अब, फ्री यूजर्स भी थर्ड-पार्टी टूल्स के बिना अपनी तस्वीरों को एनिमे-इंस्पायर्ड आर्टवर्क में बदल सकते हैं।

फ्री AI इमेज जनरेशन

शुरुआत में ChatGPT का बिल्ट-इन इमेज जनरेशन फीचर केवल ChatGPT Plus, Pro और Team प्लांस के पेड सब्स्क्राइबर्स के लिए उपलब्ध था। ऐसे में फ्री यूजर्स को xAI के Grok या Google के Gemini जैसे ऑल्टरनेटिव्स पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन इन टूल्स में अक्सर उस लेवल की डिटेल और सटीकपन नहीं आ पाता था जो ओपनएआई का मॉडल ऑफर करता है। अब, इस नए रोलआउट के साथ फाइनली फ्री यूजर्स एआई-जनरेटेड आर्ट के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं, जिसमें पॉपुलर गिबली-स्टाइल विजुअल्स भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Samsung के 200MP कैमरा वाले दो-दो फ्लैगशिप फोन्स पर मिल रहा ताबड़तोड़ डिस्काउंट, देखें कौन सा वाला ज्यादा सस्ता

ChatGPT में Ghibli-Style एआई इमेजेस कैसे बनाएं?

अगर आप एक फ्री चैटजीपीटी यूजर हैं और इस फीचर को ट्राई करना चाहते हैं, तो इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करें:

  • ChatGPT की वेबसाइट या ऐप खोलें।
  • इमेज अपलोड करने के लिए बॉटम लेफ्ट पर दिए गए ‘+’ आइकन पर क्लिक करें।
  • “Ghiblify this” या “Turn this image into Ghibli style” जैसा प्रॉम्प्ट लिखें और एंटर कर दें।
  • चैटजीपीटी अपनी इमेज का एक एनिमे-स्टाइल वर्जन जनरेट कर देगा। फिर आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इमेज जनरेशन की डेली लिमिट

रोलआउट के बावजूद भी ओपनएआई ने फ्री यूजर्स द्वारा जनरेट की जाने वाली इमेजेस की संख्या पर कुछ प्रतिबंध लगाए हैं। अत्यधिक मांग के कारण सीईओ सैम ऑल्टमैन ने X के जरिए बताया कि उनके GPU को मांग के अनुरूप काम करने में मुश्किल हो रही है। OpenAI के आखिरी अपडेट के अनुसार, फ्री-टायर यूजर्स एक दिन में तीन इमेजेस तक जनरेट कर सकते हैं। पेड यूजर्स को भी कुछ प्रतिबंधों का सामना करना पड़ता है, हालांकि, उनकी लिमिट ज्यादा है।

नेटिव इमेज जनरेशन को क्या स्पेशल बनाता है?

वैसे तो चैटजीपीटी पहले AI इमेज जनरेशन को सपोर्ट करता था, लेकिन यह नया फीचर कुछ अलग है। यह “नेटिव इमेज जनरेशन” का इस्तेमाल करता है, यानि यह चैटबॉट DALL-E जैसे बाहरी मॉडल्स पर निर्भर करने के बजाए अपनी बिल्ट-इन क्षमताओं का इस्तेमाल करके इमेजेस को क्रिएट और रिफाइन कर सकता है। इससे यूजर्स बातचीत के जरिए भी इमेजेस में बदलाव कर सकते हैं, जिससे यह प्रोसेस और भी ज्यादा इंटरैक्टिव बन जाता है।

यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स की बल्ले बल्ले! एक रिचार्ज में तीन लोगों को मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा और बहुत कुछ, देखें कीमत

Faiza Parveen

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo