सर्च इंजन में अभी तक गूगल का दबदबा था. अब इसको चुनौती देने के लिए OpenAI तैयार है. OpenAI ने अपने AI-पावर्ड सर्च इंजन ChatGPT Search को सबसे के लिए फ्री में पेश कर दिया है. यानी अब इसका सीधा कॉम्पटीशन गूगल से होने वाला है. यह फीचर इस्तेमाल करना भी काफी आसान है.
इसके लिए आप ChatGPT की साइट या इसके मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह फीचर Android और iOS के लिए ChatGPT मोबाइल ऐप में इंटीग्रेटेड है. इस फीचर को मोबाइल इस्तेमाल के लिए ऑप्टिमाइज्ड किया गया है. इसमें ChatGPT के वॉइस फीचर का इस्तेमाल करके सर्च करने की एबिलिटी भी शामिल है.
ध्यान देने वाली बात है कि ये पूरी तरह से नया नहीं है. सर्च फीचर को इस साल की शुरुआत में पेड सब्सक्राइबर्स के लिए रिलीज किया गया था. लेकिन, अब ये सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इसको इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. आइए आपको ChatGPT Search के बारे में आपको सबकुछ बताते हैं.
यह भी पढ़ें: BSNL में ऐसे करें VoLTE एनेबल, कर पाएंगे HD क्वालिटी में कॉल, बहुत कम लोगों को पता है तरीका
ChatGPT के सर्च फंक्शनैलिटी को एक्सेस करने के लिए आपको ChatGPT.com पर जाना होगा. इसके बाद अपने अकाउंट का इस्तेमाल करके लॉग इन करें. आपको GPT इंटरफेस में ‘message ChatGPT’ बॉक्स के नीचे एक नया ग्लोब आइकन दिखाई देगा. वेब सर्च ऑप्शन को मैनुअली एक्टिवेट करने के लिए ग्लोब आइकन पर टैप कर दें.
अगर आप मोबाइल ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको ऊपर जैसा ही इंटरफेस दिखाई देगा. एक्टिवेट होने के बाद, यूजर्स ट्रेंडिंग सर्चेस की एक लिस्ट देख सकते हैं. बस अपनी क्वेरी टाइप करें और या तो एंटर दबाएं या राइट-हैंड साइड पर ऊपर की तरफ वाले एरो पर टैप करें.
आपकी क्वेरी सबमिट होने के बाद ये अलग-अलग सोर्सेज का इस्तेमाल करके एक रिस्पांस जेनरेट करेगा. रिजल्ट टेक्स्ट, इमेज और वीडियो का मिक्स होगा. इसके साथ ही नीचे दिखाए गए साइटेड सोर्सेज की एक लिस्ट भी होगी.
यह ध्यान देना जरूरी है कि आपके इनपुट के आधार पर ChatGPT बिना ग्लोब आइकन को स्पष्ट रूप से दबाएं ऑटोमैटिकली वेब सर्च करने का फैसला कर सकता है. OpenAI का कहना है कि ChatGPT सर्च कॉन्टेक्स्टुअली काम करता है, जिससे यूजर्स कन्वर्सेशनल तरीके से सर्च कर सकते हैं. इसके साथ आप फॉलो-अप सवाल पूछ सकते हैं. ChatGPT ज़्यादा एप्रोप्रिएट आंसर्स देने के लिए आपकी पिछली क्वेरीज़ के पूरे कॉन्टेक्स्ट को ध्यान में रखेगा.
कंपनी अलग-अलग कैटेगरी में कई पॉपुलर इन्फॉर्मेशन प्रोवाइडर्स के साथ कोलैबोरेट करती है. इसके लिए GPT न्यूज आर्टिकल्स, ब्लॉग्स और दूसरे सोर्सेज के डायरेक्ट लिंक्स देता है. जिससे यूजर्स सर्विसेज को जल्दी एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए सर्च मॉडल GPT-4o का एक फाइन-ट्यून्ड वर्जन इस्तेमाल किया गया है. जिसको एडवांस्ड सिंथेटिक डेटा जेनरेशन टेक्निक्स का इस्तेमाल करके ट्रेन किया गया है. इसमें OpenAI o1-preview के आउटपुट भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: फिर एक्टिव हुए हैकर्स, Bluetooth का इस्तेमाल करके हैक कर रहे मोबाइल, ये गलती पड़ेगी भारी