सावधान कहीं आपका ‘आधार कार्ड’ और ‘पैन कार्ड’ भी न बना दे ChatGPT! इंटरनेट पर मचा बवाल, देखें पूरा माजरा

ChatGPT, या ऐसा कहें की इसका लेटेस्ट वर्जन यानि GPT-4o पिछले हफ्ते से काफी चर्चा में है, असल में, OpenAI की ओर से इसकी नई इमेज जनरेशन क्षमता शुरू कर दी गई हैं। इसके बाद से, उपयोगकर्ताओं ने 700 मिलियन से ज्यादा इमेजेस बना ली हैं, खासतौर पर Ghibli इमेज खासी चर्चा में रही हैं। हालांकि, जैसे-जैसे ChatGPT की नई क्षमताओं के बारे में जागरूकता फैल रही है, वैसे-वैसे इसके गलत उपयोग का जोखिम भी बढ़ रहा है। आइए जानते है कि आखिर यूजर्स इसका कैसे और किस हद तक इस्तेमाल कर रहे हैं।
नए मामलों को देखा जाए तो कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने ChatGPT के नए इमेज जनरेटर का उपयोग करके अपनी तस्वीरों के साथ नकली आधार कार्ड की इमेजेस सोकीयक मीडिया पर शेयर करना शुरू कर दिया है। जबकि AI कंपनियों द्वारा गलत हाथों में इस्तेमाल होने की संभावना वाले फीचर्स पेश किए जाने पर लंबे समय से बहस हो रही है, ChatGPT की नई फोटो-रियलिस्टिक इमेज बनाने की क्षमता को लेकर अब एक नई ही चर्चा शुरू हो गई है। क्या ChatGPT पर इस तरह की इमेज यानि आधार कार्ड आदि को बना लेना आपकी सुरक्षा पर खतरा नहीं है?
यह भी पढ़ें: कूलिंग ऐसी की घर बन जाएगा शिमला, देखें कम खर्च में चलने वाले 5 जबड़ एसी, ठंडक के साथ बचाते हैं बहुत सारा पैसा
सोशल मीडिया पर इमेजेस मानो बाढ़ दी आ गई है, हमने भी ChatGPT के माध्यम से आधार कार्ड जैसी छवि बनाने की कोशिश की है, हालांकि फ्री वर्जन में इस तरह की क्षमता नहीं है लेकिन अगर आप इसके बाद भी इसे फुल डिटेल्स दे देते हैं तो यह आपको एक आधार कार्ड बनाकर दे सकता है। हालांकि, ऐसा सामने आ रहा है कि ChatGPT 4.0 में यह एक छोटे से प्रॉम्प्ट के माध्यम से ही आधार कार्ड की इमेज बनाकर आपको दे रहा है।
इसके अलावा, X पर कुछ यूजर्स ने OpenAI के CEO Sam Altman और Tesla के CEO Elon Musk की तस्वीरों को भारतीय पहचान पत्र पर QR कोड और आधार नंबर के साथ वाली इमेज भी शेयर की हैं।
ChatGPT is generating fake Aadhaar and PAN cards instantly, which is a serious security risk.
— Yaswanth Sai Palaghat (@yaswanthtweet) April 4, 2025
This is why AI should be regulated to a certain extent.@sama @OpenAI pic.twitter.com/4bsKWEkJGr
Ok, so ChatGPT can create Aadhaar images. Thats not the interesting thing. The interesting thing is where did it get the Aadhar photos data for training? pic.twitter.com/kb6lvuD04E
— nutanc (@nutanc) April 3, 2025
न केवल आधार कार्ड! ChatGPT नकली PAN कार्ड भी बना रहा है:
ChatGPT के दुरुपयोग का मामला सिर्फ आधार कार्ड तक सीमित नहीं है, सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने यह भी बताया है कि चैटबोट PAN कार्ड भी अच्छी खासी सटीकता के साथ बना सकता है। आधार कार्ड भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है जबकि PAN कार्ड आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है। अब इन दोनों की ही फेक कॉपी आप ChatGPT से बनवा सकते हैं।
Bro… ChatGPT just generated a fake PAN card in seconds. Imagine if this tech gets into the wrong hands — Aadhar, PAN, IDs, everything can be replicated. This is cool and terrifying. We’re not ready. pic.twitter.com/qxiKlmF4pR
— Atharv Lad (@atharv_lad) April 4, 2025
किस मॉडल पर आधारित है ChatGPT का इमेज बनाने वाला फीचर?
ChatGPT की नई इमेज जनरेशन क्षमताएँ मूल रूप से इसके बेस मॉडल हैं जो चैटबोट के तहत इमेज सीधे उत्पन्न कर सकते हैं, बजाय इसके कि वह DALL-E 3 जैसे बाहरी मॉडल पर निर्भर हो। यह चैटबोट को विस्तृत नेचुरल लैंग्वेज निर्देशों का पालन करने और सटीक इमेज बनाने की अनुमति देता है।
OpenAI ने अपने GPT-4o नेचुरल इमेज जनरेशन सिस्टम कार्ड में यह स्वीकार किया कि नया मॉडल पिछले DALL-E मॉडलों की तुलना में अधिक जोखिम उत्पन्न कर सकता है।
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 9 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile