CES 2019 में SanDisk की ओर से दुनिया के पहले 4TB वाले थंब ड्राइव की घोषणा की है, यह आपने अंगूठे के जितना है, और दुनिया का सबसे ज्यादा स्टोरेज वाला सबसे छोटा USB ड्राइव है।
फ़्लैश मैमोरी निर्माता कंपनी SanDisk ने बाजार में एक नया ही कारनामा करते हुए CES 2019 में अपने 4TB फ़्लैश स्टोरेज का प्रोटोटाइप लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि लगभग 4TB स्टोरेज के साथ आने वाला यह स्टोरेज डिवाइस एक रेगुलर साइज़ के थंब ड्राइव में मौजूद है। ऐसा भी कहा जा सकता है कि यह दुनिया का सबसे छोटा USB ड्राइव है, जो 4TB की स्टोरेज के साथ दिखाया गया है।
CES 2019 की इस कांफ्रेंस में SanDisk की ओर से जिस पेन ड्राइव का प्रोटोटाइप दिखाया गया है, इसमें एक USB Type C इंटरफ़ेस है, जिसके माध्यम से आप डिवाइस आदि को इससे बड़ी आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं।
हालाँकि अगर हम The Verge की एक रिपोर्ट पर ध्यान दें तो कंपनी की ओर से अभी इस डिवाइस को कोई नाम नहीं दिया गया है। इसके अलावा इसकी कीमत के बारे में किसी प्रकार की कोई घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इसके अलावा यह डिवाइस सेल के लिए कब तक आने वाला है इसके बारे में भी कोई जानकारी मौजूद नहीं है। हालाँकि इस स्टोरेज डिवाइस को यहाँ शोकेस करके कंपनी ने इस बात को सबसे सामने रख दिया है कि आने वाले पोर्टेबल स्टोरेज सेक्टर में भविष्य में किस तरह के बड़े बदलाव देखने को मिलने वाला हैं।
जैसा कि हम जानते हैं कि 2TB का स्टोरेज डिवाइस की कीमत लगभग 1000 डॉलर के आसपास है, तो इसका मतलब है कि इस नए डिवाइस की कीमत क्योंकि इसकी स्टोरेज दोगुनी है तो निश्चित तौर पर ही ज्यादा होने वाली है। हालाँकि जैसा कि हमने आपसे पहले भी कहा है कि यह डिवाइस अभी तक बाजार में नहीं आया है। लेकिन जब ये बाजार में आता है तो देखना होगा कि आखिर इसकी कीमत क्या रहती है।