सोनी ने अपना नया VPL-VZ1000ES 4K HDR होम थिएटर प्रोजेक्टर CES 2017 में पेश किया है. बता दें कि कंपनी का कहना है कि इस प्रोजेक्टर को दिवार से महज़ 6-इंच की दूरी पर रख कर आपको 100-इंच तक की इमेज मिल सकती है.
सोनी ने अपना नया VPL-VZ1000ES 4K HDR होम थिएटर प्रोजेक्टर CES 2017 में पेश किया है. बता दें कि कंपनी का कहना है कि इस प्रोजेक्टर को दिवार से महज़ 6-इंच की दूरी पर रख कर आपको 100-इंच तक की इमेज मिल सकती है.
इसके कॉम्पैक्ट साइज़ के अलावा, VPL-VZ1000ES 4K HDR होम थिएटर प्रोजेक्टर की Z-फोस्फोर लेज़र लाइट सोर्स 2500 लुमेंस की कलर लाइट आउटपुट देती है और बता दें कि ये 25% ब्राइटर है VPL-GTZ1 से.
इसके अलावा कंपनी का कहना है कि यह कम स्पेस वाली जगहों के सबसे बढ़िया प्रोजेक्टर है. और उन जगहों पर भी यह बढ़िया काम करता है जहां दीवारों पर ज्यादा मात्रा में सीलिंग होती है.