Google Chrome यूजर्स चलाने वाले सावधान! मोदी सरकार ने दी उच्च स्तरीय चेतावनी, फौरन करें ये उपाय

Google Chrome यूजर्स चलाने वाले सावधान! मोदी सरकार ने दी उच्च स्तरीय चेतावनी, फौरन करें ये उपाय

भारत सरकार ने Google Chrome यूजर्स के लिए उच्च-जोखिम अलर्ट जारी किया है. सरकार ने Google Chrome में मौजूद खामियों को लेकर लोगों को अलर्ट किया है. इन खामियों की वजह से यूजर्स का डेटा और डिवाइस कंप्रमाइज्ड हो सकता है. इस वजह से यूजर्स को तुरंत ऐप को अपडेट करने की सलाह दी गई है.

आपको बता दें कि सरकारी एजेंसी CERT-In की ओर से इस चेतावनी को जारी किया गया है. यह अलर्ट Windows, Mac और Linux प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए दिया गया है. इसमें PC और लैपटॉप यूजर शामिल हैं. इससे स्मार्टफोन यूजर्स प्रभावित नहीं होंगे. हालांकि, पीसी यूजर्स को इसको गंभीरता से लेने की जरूरत है.

Google Chrome में पाई गईं खामियां

एजेंसी ने Google Chrome में CIVN-2025-0007 और CIVN-2025-0008 के तौर पर चिह्वित किया है. इन खामियों को क्रिटिकल और हाई-रिस्क के रूप में वर्गीकृत किया गया है. आपको बता दें कि CIVN-2025-0007 Windows और Mac के लिए 132.0.6834.83/8r से पहले के Chrome वर्जन को प्रभावित करता है.

यह भी पढ़ें: क्या भारत में इस्तेमाल किया जा सकता है DeepSeek AI? जानें कैसे करें डाउनलोड, ChatGPT का है ‘बाप’!

जबकि CIVN-2025-0008 Windows और Mac के लिए 132.0.6834.110/111 से पहले के Chrome वर्जन्स को टारगेट करता है. इसके अलावा यह Linux के लिए 132.0.6834.110 से पहले के वर्जन्स को टारगेट करता है. CERT-In ने Chrome में कई खामियों की पहचान की है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि इससे ऐप के जरिए आउट-ऑफ-बाउंड्स मेमोरी एक्सेस मिल जाता है. यह खामी Chrome के JavaScript इंजन में पाया गया है. इससे नेविगेशन, फुलस्क्रीन, पेमेंट, एक्सटेंशन और कंपोजिटिंग प्रभावित होते हैं. इसके अलावा दूसरी भी कई खामियां पाई गई हैं.

बचने के लिए CERT-In की सलाह

इन खामियों की वजह से जोखिम को कम करने के लिए CERT-In सभी यूजर्स से अपने Google Chrome को लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट करने की सलाह दी गई है. ब्राउजर को अपडेट रखने से इन खामियों से सुरक्षित रहा जा सकता है. क्रोम को अपडेट करने के लिए आपको ऐप की सेटिंग को ओपन करके About में जाना होगा. फिर इसको लेटेस्ट सिस्टम पर अपडेट कर लें.

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo