मदर्स डे के मौके पर अगर आप गिफ्ट्स आइडिया के लिए सर्च कर रहे हैं तो आपको बता दें ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं जिन्हें गिफ्ट कर के आप अपनी माँ के चेहरे पर एक मुस्कान ला सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही प्रोडक्टस के बारे में बता रहे हैं जो इस मौके पर आपकी खुशियाँ बढ़ा सकते हैं। इस लिस्ट में हमने इंस्टेंट कैमरा, एयर प्योरिफायर, रिस्ट वॉच आदि को शामिल किया है। चलिए जानते हैं इन प्रोडक्टस के बारे में…
मदर्स डे के अवसर पर अगर आप कुछ युनीक गिफ्ट आइडिया ढूंढ रहे हैं तो instax SQUARE SQ6 Taylor Swift Edition पर भी नज़र डाल सकते हैं। इस एडिशन को instax की ग्लोबल पार्टनर Taylor Swift ने डिज़ाइन किया है। इसके ज़रिए यूज़र्स मौके पर ही फोटो शूट कर के स्कवेर फॉर्मेट में फोटो प्रिंटिंग कर सकते हैं। यहां खरीदें
instax Mini 9 को पांच आकर्षित कलर्स के विकल्पों में खरीदा जा सकता है जिसमें कोबाल्ट ब्लू, आइस ब्लू, फ्लेमिंगो पिंक, लाइम ग्रीन और स्मोकी व्हाइट शामिल है। कैमरा में सेल्फी मिरर दिया गया है जिसके ज़रिए यूज़र्स फ्रेमिंग चेक कर सकते हैं। यहां खरीदें
यह एयर प्योरिफायर आप अमेज़न द्वारा खरीदा जा सकता है। प्योरिफायर में HEPA फ़िल्टर को ऐड किया गया है। एयर प्योरिफायर का कवरेज एरिया 400 sq. ft. है और इसे बेडरूम के लिए या मीडियम साइज़ के लिविंग रूम के लिए उपयोग किया जा सकता है। अमेज़न पर इसे 4,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं। यहां खरीदें
इस साल मदर्स डे पर आप अपनी माँ के लिए यह वॉच भी खरीद सकते हैं जो उन्हें ज़ाहिर है पसंद आएगी। अमेज़न पर यह वॉच 21,995 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं। गोल्ड कलर में आने वाली यह वॉच ब्लैक कलर के डायल के साथ आती है और इसे ग्लास मेटेरियल से बनाया गया है। यहां खरीदें
Hindware के इस एयर कूलर को 6,199 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं। यह कूलर प्रीमियम पर्पल कलर में उपलब्ध है। इस एयर कूलर की कैपेसिटी 36 लीटर है। यहां खरीदें
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!