Google Maps Accident in UP: Google Maps ऐसे तो हमारे काफी काम आता है लेकिन इसकी वजह से तीन मौतें भी हो गईं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बरेली-बदायूं सीमा पर फरीदपुर के खल्लपुर गांव का है. जहां पर Google Maps के सहारे जा रही कार आधी बनी पुल से नदी में गिर गई.
इस हादसे में कार में बैठे तीनों युवकों की जान चली गई. मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि वे लोग अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए बरेली के फरीदपुर जा रहे थे. रास्ता भटकने पर उन लोगों ने Google Maps की मदद लेने की सोची. इसके बाद उन्होंने गूगल मैप को बताये गए रास्ते को देखकर निर्माणाधीन पुल पर चढ़ गए और जान से हाथ गंवा बैठे.
इस हादसे को लेकर कहा गया कि यह शनिवार देर रात 3:30 बजे हुई. रविवार की सुबह स्थानीय लोगों ने नदी में कार देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी. मृतकों के पास मिले कागज के आधार पर शव की पहचान हो पाई और उनके परिजनों को इस घटना की जानकारी दी.
गांववालों ने मीडिया को बताया कि सुबह करीब 3:30 बजे उनलोगों ने तेज धमाके की आवाज सुनी. इसके बाद सुबह जब जाकर देखा तो पुल से नीचे कार दिखी थी और मृतकों का खून फैला हुआ था. आपको बता दें कि पूल अधूरा होने की वजह से वहां पर दीवार बनाई गई थी. लेकिन गांव के ही कुछ लोगों ने उसे तोड़ दिया था.
यह भी पढ़ें: इस चर्च में लगा जीसस का AI अवतार, लोगों का दुखड़ा सुन दे रहे सलाह, यूजर्स बोले ‘मशीन में भगवान’
इस वजह बन रहे पूल पर बिना किसी जानकारी के जाया जा सकता था. आसपास के लोगों को पूल के अधूरा होने की बात पता है लेकिन बाहरी लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. Google Maps पर भी आंख बंद करके भरोसा करना कई लोग गलत बता रहे हैं.
Google Maps में यह फीचर दिया जाता है कि आप किसी जगह पर जाना चाहे तो वहां तक के रास्ते इस पर दिखाई देने लगते हैं. अधूरे रास्ता की जानकारी इसमें नहीं होती है. लेकिन शुरुआती जांच से ऐसा लग रहा है कि Google Maps के इस फीचर में कोई चूक हुई है जिसकी वजह से कार को अधूरे पूल का रास्ता दिखा दिया गया और एक्सीडेंट हो गया.
यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी-सुनीत मित्तल के लिए बुरी खबर? Musk देंगे बिना SIM-नेटवर्क के कॉल करने की सुविधा, जानें