digit zero1 awards

Captain Marvel का ट्रेलर आया सामने, अगले साल 8 मार्च को होगी रिलीज़

Captain Marvel का ट्रेलर आया सामने, अगले साल 8 मार्च को होगी रिलीज़
HIGHLIGHTS

Anna Boden और Ryan Fleck द्वारा निर्देशित Captain Marvel का ट्रेलर सामने आ गया है और फिल्म को 8 मार्च को रिलीज़ किया जाएगा।

अगले साल मार्च में वोमेन्स डे के दौरान लॉन्च होने वाली Captain Marvel का ट्रेलर आ चुका है। ट्रेलर एक विस्फोट के साथ शुरु होता है जिसमें एक महिला कवच पहने हुए आसमान से विडियो स्टोर में फेंकी जाती है। समूएल एल जैक्सन का वॉयस ओवर शुरू होता है, “मैं एक ऐसे पाखंडी सोल्जर को देखता हूँ जिसका मुझे कभी एहसास नहीं हुआ कि कोई ऊपर से आ सकता है, ।”

इस फिल्म को Anna Boden और Ryan Fleck द्वारा निर्देशित किया गया है, फिल्म में लार्सन को एक लड़ाकू पायलेट करोल डेनवर कैप्टेन उर्फ़ कैप्टेन मार्वल में प्रस्तुत किया गया है। ट्रेलर में डेनवर के बचपन, किशोरावस्था और मिलिट्री यूनिट स्टारफ़ोर्स में एंट्री की कुछ झलकें दिखाई गई हैं।

फ़िल्में मौजूद अन्य कलाकारों में Jude Law, Ben Mendelsohn, Djimon Hounsou, Lee Pace और Gemma Chan शामिल हैं। यह फिल्म मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स में 21वीं एंट्री है। Captain Marvel  8 मार्च 2019 को इंटरनेशनल वोमेन्स डे के दिन रिलीज़ किया जाएगा।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo