Canon EOS 5D Mark IV DSLR भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 2,54,995

Updated on 29-Aug-2016
HIGHLIGHTS

कंपनी ने इसके साथ ही दो नए लेंस भी पेश किए हैं, टॉप-एंड लेंस के साथ इस कैमरे की कीमत Rs. 3,24,995 है.

Canon ने भारत में अपना नया DSLR, EOS 5D Mark IV पेश किया है. इस कैमरे में 30.4MP फुल फ्रेम सेंसर CMOS सेंसर मौजूद है और यह ड्यूल पिक्सल रॉ फॉर्मेट और 4K फ्रेम-ग्रब्स को सपोर्ट करता है. यह कैमरा 100 से 32000 ISO स्पीड देता है, इसे 102400 तक बढ़ाया जा सकता है. यह कैमरा DIGIC 6+ इमेज प्रोसेसर से लैस है और यह नॉइज़ प्रोसेसिंग अल्गोरिथम बढ़ाया है, जिससे की कम रोशनी में भी शूट किया जा सकता है. Canon EOS 5D Mark IV DSLR में वाई-फाई और NFC कनेक्टिविटी भी मौजूद है, जिसके जरिये यूजर इमेज और वीडियो ट्रांसफर कर सकता है और सोशल मीडिया पर डाल सकता है. इसमें एक बिल्ट-इन GPS भी मौजूद है, जो कैमरे का लोकेशन डाटा रिकॉर्ड करता है. इसे वाटर रेजिस्टेंस और डस्ट रेजिस्टेंस बनाया गया है.

इसे भी देखें: ​[Hindi – हिन्दी] Lenovo Vibe K5 Plus Unboxing in Hindi Video

इसके साथ ही Canon ने EF24-105mm f/4L IS USM लेंस का अपग्रेडेड वर्जन EF24-105mm f/4L IS II USM भी पेश किया है और कंपनी ने कहा है कि यह ऑप्टिकल परफॉरमेंस इम्प्रूव करता है. कंपनी ने इसके साथ ही EF24-70mm f/4L IS USM लेंस भी पेश किया. Canon EOS 5D Mark IV की कीमत Rs. 2,54,995 है, टॉप-एंड लेंस के साथ इस कैमरे की कीमत Rs. 3,24,995 है.

इसे भी देखें: LG X कैम स्मार्टफ़ोन भारत में लॉन्च, ड्यूल-रियर कैमरे से लैस

इसे भी देखें: व्हाट्सऐप अब फेसबुक के साथ आपकी जानकारी को साझा करेगा, इसमें आपका नंबर भी शामिल है

Connect On :