Buy these products only at 4 rupees today on 4pm: आज Xiaomi ने अपनी एनुअल Mi4You सेल का आगाज़ कर दिया है यह सेल कंपनी ने अपने भारत में अपने चार साल पूरे होने के जश्न को मनाने के लिए आयोजित की है। इस सेल के तहत कंपनी कई तरह की डील्स पेश कर रही है जिसमें से एक है “Rs 4 फ़्लैश सेल”। वैसे तो इस सेल में कई अन्य डील्स भी शामिल हैं जैसे “ब्लिंक एंड मिस डील्स”, “12 PM ब्लॉकबस्टर्स”, “Mi एनिवर्सरी स्पेशल्स”, और ग्रैब कूपन्स” आदि लेकिन यूज़र्स को “Rs 4 फ़्लैश सेल” सबसे अधिक पसंद आ सकती है क्योंकि इसके तहत यूज़र्स को कई प्रोडक्ट्स मात्र 4 रूपये की कीमत में मिल रहे हैं। यह फ़्लैश सेल शाम 4 बजे शुरू होगी, यूज़र्स मी.कॉम पर जाकर इस सेल में हिस्सा ले सकते हैं।
इस सेल के तहत आप Redmi Y1 को 8,999 रूपये के बजाए मात्र 4 रूपये में खरीद सकते हैं। Xiaomi Redmi Y1 के फीचर्स पर नज़र डालें तो इसमें 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है। साथ ही फ़ोन सेल्फी लाइट के साथ भी आता है। फ़ोन में 5.5-इंच की HD डिस्प्ले भी दी गई है। फ़ोन को पॉवर देने के लिए कंपनी ने इसमें 3080mAh की बैटरी भी दी है। फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है। फ़ोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ ही अलग से एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। फ़ोन में पीछे की तरफ एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
इसके अलावा बात करें Mi LED Smart TV 4 (55) की तो इसे आप 44,999 रूपये के बजाए 4 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसका स्क्रीन साइज़ 55 इंच है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Mi TV 4 4K रिजॉल्यूशन, HDR और LED डिस्प्ले से लैस है और इसकी मोटाई 4.9mm है। इसका पैनल 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 8ms रिस्पॉन्स टाइम ऑफर करता है। ये टीवी 64 बिट क्वॉड कोर एम्लॉजिक कॉर्टेक्स A53 SoC द्वारा संचालित है और इसमें Mali-T830 ग्राफिक्स मौजूद है।
यह TV 2GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ आता है। ये डॉल्बी+DTS सिनेमा ऑडियो के साथ 2 8W डक्ट इनवर्टेड स्पीकर फीचर से लैस है। इसके अलावा इसमें भारतीय बाजार के लिये शाओमी का AI संचालित पैचवॉल UI भी मौजूद है।
इसी तरह कई अन्य प्रोडक्ट्स को भी 4 रूपये की कीमत में खरीदा जा सकता है जैसे Mi बॉडी कम्पोजीशन स्केल 1,999 रूपये के बजाए केवल 4 रूपये में उपलब्ध होगा, Redmi Note 5 Pro स्मार्टफोन 14,999 रूपये के बजाए 4 रूपये, Redmi Y2 स्मार्टफोन 8,999 रूपये के बजाए 4 रूपये, Xiaomi Mi Band 2, 1,799 रूपये के बजाए 4 रूपये की कीमत में उपलब्ध होंगे।