Budget 2025: स्मार्टफोन, TV से लेकर इंटरनेट तक..जानिए बजट में क्या हुआ ऐलान, क्या सस्ते होंगे मोबाइल-टीवी?

Budget 2025: स्मार्टफोन, TV से लेकर इंटरनेट तक..जानिए बजट में क्या हुआ ऐलान, क्या सस्ते होंगे मोबाइल-टीवी?

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश कर दिया है. इस बजट के जरिए सरकार ने आम आदमियों को फायदा पहुंचाने का प्रयास किया है. जहां इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव किया गया है वहीं मोबाइल से लेकर LCD और LED TV को लेकर भी बड़े ऐलान किए गए हैं. इसका क्या असर होगा, आइए आपको बताते हैं.

आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा पेश किए बजट में टेक्नोलॉजी क्षेत्र में स्मार्टफोन, टेलीकॉम, ब्रॉडबैंड और डिजिटल कनेक्टिविटी फोकस पर रहे. निर्मला सीतारमण ने अपने 8वें बजट भाषण में फोन की बैटरी निर्माण के लिए 28 एडिशनल कैपिटल गुड्स का प्रस्ताव रखा. उन्होंने घोषणा कि इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 10% से बढ़ाकर 20% की जाएगी. उन्होंने कहा कि इन्वर्टेड टैरिफ स्ट्रक्चर को ठीक करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

LCD और LED TV के दाम होंगे कम

मोबाइल फोन में लगने वाले कंपोनेंट पर पर टैक्स में छूट दी जा रही है. इससे फोन बनाने की कीमत में कटौती होगी. इसका सीधा फायदा स्मार्टफोन खरीदने वालों को होगा. वित्त मंत्री ने ओपन सेल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को भी कम कर दिया है. उन्होंने कस्टम ड्यूटी को 5% से कम कर 2.5% कर दिया है. इससे LCD और LED TV के दाम कम होंगे.

ब्रॉडबैंड पर भी उन्होंने ऐलान किया. उन्होंने कहा कि BharatNet प्रोजेक्ट के तहत सरकारी स्कूल को ब्रॉडबैंड उपलब्ध करवाया जाएगा. इससे पहले टेलीकॉम सेक्टर ने 2025 के बजट से भारत में स्मार्टफोन और इंटरनेट सर्विस की कीमतों में कमी आने का अनुमान लगाया था. जिससे लाखों और लोगों के लिए डिजिटल एक्सेसिबिलिटी में और सुधार हो सकता है.

बनने लगे हैं घरेलू मोबाइल

आर्थिक सर्वेक्षण 2025 में बताया गया कि देश ने स्मार्टफोन आयात पर अपनी निर्भरता को काफी कम कर दिया है. अब 99% घरेलू रूप से निर्मित होते हैं. वित्त वर्ष 2024 में देश में लगभग 33 करोड़ मोबाइल फोन यूनिट का उत्पादन हुआ, जिसमें 75% से ज्यादा मॉडल 5G एनेबल्ड थे.

यानी बजट 2025 से साफ है कि आने वाले समय में ज्यादातर फोन की मैन्युफैक्चरिंग देश में ही होगी. इससे लोगों को इसकी कीमत में थोड़ी राहत मिल सकती है. फोन की बैटरी निर्माण के लिए 28 एडिशनल कैपिटल गुड्स आने से देश में मोबाइल फोन की बैटरी बनाने की कीमत कम हो जाएगी, जिसका फायदा कंज्यूमर्स को भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Airtel-Jio-Vi की दुखती रग पर BSNL ने रखा हाथ! केवल ₹99 में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, चेक करें बिना डेटा वाले सभी प्लान

Sudhanshu Shubham

Sudhanshu Shubham

सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo