BSNL की सबसे बड़ी कामयाबी, अब हवाई जहाज और समुद्र में भी देगा कनेक्टिविटी, देखें कैसे मिला लाइसेन्स

BSNL की सबसे बड़ी कामयाबी, अब हवाई जहाज और समुद्र में भी देगा कनेक्टिविटी, देखें कैसे मिला लाइसेन्स
HIGHLIGHTS

अगर आप निरंतर हवाई जहाज आदि में सफर करते हैं तो आपको अब इसके अंदर BSNL की ओर से इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जाने वाली है

हवाई जहाज में इंटरनेट मुहैया करवाने के लिए BSNL यानि भारत संचार निगम लिमिटेड टेलीकॉम कंपनी को भारत सरकार से लाइसेंस मिल गया है

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने कहा कि पेशकश के लिए शुल्क अभी तय नहीं किया गया है

अगर आप निरंतर हवाई जहाज आदि में सफर करते हैं तो आपको अब इसके अंदर BSNL की ओर से इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जाने वाली है। हवाई जहाज में इंटरनेट मुहैया करवाने के लिए BSNL यानि भारत संचार निगम लिमिटेड टेलीकॉम कंपनी को भारत सरकार से लाइसेंस मिल गया है। इतना ही नहीं ऐसा भी सामने या रहा है कि कंपनी समुद्र में सफर करने वाले लोगों को भी यानि समुद्री जहाजों से सफर करने वाले यात्रियों को भी इंटरनेट उपलब्ध कराने वाली है।  हालांकि एक सबसे बड़ी खास बात यह भी है कि कंपनी मात्र हवाई जहाज और समुद्री जहाजों में ही नहीं बल्कि वैश्विक स्तर पर भी कनेक्टिविटी मुहैया कराने वाली है। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम

इसका मतलब है कि केवल भारत ही नहीं दुनियाभर में अब BSNL का इंटरनेट मिलेगा। BSNL के रणनीतिक साझेदार और वैश्विक मोबाइल उपग्रह संचार खिलाड़ी इनमारसैट (Inmarsat) (Inmarsat) ने पुष्टि की कि टेल्को को भारत में इनमारसैट (Inmarsat) की ग्लोबल एक्सप्रेस (GX) मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाएं देने के लिए आवश्यक लाइसेंस प्राप्त किया है। इनफ्लाइट एंड मैरीटाइम कनेक्टिविटी (IFMC) लाइसेंस के तहत GX सरकार, विमानन और समुद्री क्षेत्र में भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा।  इसे भी पढ़ें: Airtel और Vodafone Idea के इस प्लान में आमने सामने की टक्कर, देखें कौन सा Recharge Plan ज्यादा बेहतर

इंटरनेट के लिए मिला लाइसेन्स 

राज्य के स्वामित्व वाली बीएसएनएल को भारत में इनमारसैट (Inmarsat) की ग्लोबल एक्सप्रेस (जीएक्स) मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाओं की पेशकश करने के लिए लाइसेंस प्राप्त हुआ है, जो इनमारसैट (Inmarsat) टर्मिनलों और बुनियादी ढांचे का उपयोग करने वाले वाहक और जहाजों के लिए हाई स्पीड इनफ्लाइट कनेक्टिविटी और समुद्री कनेक्टिविटी को सक्षम करेगा। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio का बेहद सस्ता Recharge Plan Airtel-Vi को खड़े खड़े दे रहा पटखनी, देखें प्लान डिटेल्स

इनमारसैट (Inmarsat) इंडिया के प्रबंध निदेशक गौतम शर्मा ने पीटीआई को बताया कि स्पाइसजेट लिमिटेड और शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने नई जीएक्स सेवाओं के लिए पहले ही करार कर लिया है, जिसकी क्षमता 50Mbps तक होगी। यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

एक नए युग की होगी शुरुआत 

एक बार डिप्लॉइ होने के बाद, जीएक्स सेवाएं भारतीय घरेलू एयरलाइनों के साथ-साथ भारत में उड़ान भरने वाली अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों को हाई-स्पीड इनफ्लाइट कनेक्टिविटी प्रदान करने में सक्षम बना सकती हैं, जिससे यात्रियों को इंटरनेट सर्फ करने, सोशल मीडिया की जांच करने, ईमेल भेजने और यहां तक कि ऐप पर वॉयस कॉल करने की अनुमति मिलती है। इसे भी पढ़ें: 5G के आने से कुछ यूँ बदल जायेगी आपकी ज़िन्दगी, देखें फायदे और नुकसान

इनमारसैट द्वारा जारी एक बयान में, स्पाइसजेट ने कहा कि वह इस साल के अंत में अपने यात्रियों को "ground-breaking connectivity service" की पेशकश करना चाहता है, जब वह नए बोइंग 737 मैक्स विमान को पेश करेगा। इनमारसैट के एक बयान में कहा गया है कि दूरसंचार विभाग से बीएसएनएल के इन फ्लाइट एंड मैरीटाइम कनेक्टिविटी (एफएमसी) लाइसेंस के तहत, जीएक्स सरकार, विमानन और समुद्री क्षेत्र में भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा। इसे भी पढ़ें: अगर आप Airtel यूजर हैं तो पा सकते हैं Rs 4 लाख का लाभ¸जानें क्या है स्कीम

यह घोषणा महत्वपूर्ण है क्योंकि इसका मतलब है कि भारत की एयरलाइंस भारत और दुनिया भर में इन-फ्लाइट कनेक्टिविटी के लिए जीएक्स को तैनात करने में सक्षम होंगी, जबकि भारत की commercial maritime companies अधिक प्रभावी जहाज संचालन के लिए अपने जहाजों के डिजिटलीकरण को बढ़ाने में सक्षम होंगी। इसे भी पढ़ें: Vodafone Idea यूजर्स को मिल रहा है डबल डेटा, देखें किन प्लान्स पर लागू है स्कीम

क्या शुल्क लेगा BSNL अपनी इस सेवा के लिए

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक पीके पुरवार ने कहा कि पेशकश के लिए शुल्क अभी तय नहीं किया गया है। इसे भी पढ़ें: Reliance Jio 5G: देश में जल्द ही आने वाला जियो 5G, कंपनी ने कस ली है कमर, जानें क्या है पूरा मामला

YouTube video player

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo