हैदराबाद में BSNL लॉन्च करेगा मल्टिमीडिया कॉन्फ्रेंस
BSNL नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क के तहत ये सर्विस लॉन्च करेगा
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) हैदराबाद में मल्टिमीडिया वीडियो कॉन्फ्रेंस शुरु करेगा. BSNL नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क के तहत ये सर्विस लॉन्च करेगा. BSNL के प्रिसिंपल जनरल मैनेजर के रामचंद ने इस बात की जानकारी दी. बहुत ही भारी डिस्काउंट के साथ ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके
उन्होंने कहा कि आर्थिक वर्ष 2017-18 में हम अपने राजस्व में 2 से 3 प्रतिशत की वृद्धि करने का लक्ष्य है. साल 2017-18 में हैदराबाद टेलीकॉम डिस्ट्रिक्ट ने इस साल 25,335 नए लैंडलाइन कनेक्शन लगाएं हैं.
आप को बता दें कि BSNL और MTNL लंबे समय से आर्थिक घाटा झेल रहे हैं. MTNL का आर्थिक घाटा 819.96 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है जो साल 2016 की अंतिम तिमाही में कमाए गए राजस्व से ज्यादा है. 2016 की अंतिम तिमाही में 31 दिसंबर तक MTNL ने 690 करोड़ रुपए कमाए थे जबकि इसक नेट लॉस 819 करोड़ रुपए है. 31 दिसंबर 2016 तक MTNL 19,418 करोड़ रुपए के कर्ज में हैं. साल 2012-13 में यह कर्ज 11,542 करोड़ था.
वहीं BSNL के आर्थिक घाटे में कमी आई है. BSNL का आर्थिक घाटा 6,121 करोड़ से 4,890 करोड़ हो गया है. इसकी इनकम में 5.8 फीसदी की वृद्धि हुई है. TRAI के मुताबिक BSNL और MTNL बिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर मार्केट में 9 फीसदी हिस्सेदारी है. देश में 1.2 बिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर हैं.
बहुत ही भारी डिस्काउंट के साथ ये प्रोडक्ट्स हो सकते हैं आपके
Team Digit
Team Digit is made up of some of the most experienced and geekiest technology editors in India! View Full Profile