BSNL की नया इतिहास बनाने की तैयार, इस दिन लॉन्च करेगा 5G, Jio से होगी आमने सामने की टक्कर

Updated on 01-Oct-2022
HIGHLIGHTS

आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि अगले छह महीनों में 200 से अधिक भारतीय शहरों को 5जी सेवा यूजर्स को मिलने वाली है।

आने वाले छह महीनों में, 200 से अधिक शहरों में 5G सेवाएं उपलब्ध होंगी, अगले दो वर्षों में देश के 80-90 प्रतिशत में 5G सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।

बीएसएनएल अगले साल 15 अगस्त से 5G सेवाएं मुहैया कराएगा

आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घोषणा की है कि अगले छह महीनों में 200 से अधिक भारतीय शहरों को 5जी सेवा यूजर्स को मिलने वाली है। नई दिल्ली में चल रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस में पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के तुरंत बाद केंद्रीय मंत्री ने यह घोषणा की है। इस कार्यक्रम में, प्रधान मंत्री ने आधिकारिक तौर पर भारत में 5G लॉन्च किया, हालांकि भारती एयरटेल, वीआई और रिलायंस जियो जैसी टेलीकॉम कंपनियों ने अभी तक 5G की उपलब्धता की तारीखों और कीमतों की घोषणा नहीं की है। हालांकि आपको जानकारी के लिए बात देते है कि Airtel और Jio ने कहा है कि उनकी 5G सेवाएं इसी महीने यूजर्स तक पहुंचने वाली हैं। 

यह भी पढ़ें: Amazon Great Indian Festival: 5000 रुपये से कम में बढ़िया स्मार्टवॉच

https://twitter.com/ANI/status/1576117069778604033?ref_src=twsrc%5Etfw

Reliance Jio देगा सबसे सस्ती 5G सेवाएँ?

आईएमसी 2022 में, आईटी मंत्री अश्विनी ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा संचालित बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) 15 अगस्त 2023 को भारत में अपनी 5जी सेवाएं लॉन्च करेगी। हालांकि यह देखना भी काफी दिलचस्प होने वाला है कि आखिर 5G भारत में आपको किस कीमत में मिलने वाला है। Reliance Jio ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी है कि भारत में वह सबसे सस्ती 5G सेवा देने वाला है। 

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने कहा, "आने वाले छह महीनों में, 200 से अधिक शहरों में 5G सेवाएं उपलब्ध होंगी, अगले दो वर्षों में देश के 80-90 प्रतिशत में 5G सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। बीएसएनएल अगले साल 15 अगस्त से 5G सेवाएं मुहैया कराएगा।”

यह भी पढ़ें: Redmi Pad 4G के लॉन्च की तारीख का हुआ खुलासा, इन स्पेक्स के साथ होगा लॉन्च

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :