Jio को टक्कर देने के लिए BSNL की सबसे शातिर चाल, फंस गए रे airtel-vi

Updated on 04-Nov-2021
HIGHLIGHTS

BSNL ने 100 रुपये के अंदर आने वाले तीन प्लांस (Plans) यानि 56 रुपये, 57 रुपये और 58 रुपये के प्लांस (Plans) में बदलाव किए हैं

हालांकि इन प्लांस (Plans) के बेनेफिट्स पहले जैसे ही हैं लेकिन कीमत में कंपनी ने कटौती की है

इसके अलावा BSNL के इन प्लांस (Plans) की वैलिडीटी (validity) में भी कुछ बदलाव नहीं हुआ है, आइए एक नजर डालते हैं BSNL के इन Prepaid Recharge Plans पर।

BSNL की ओर से उसके तीन प्रीपैड प्लांस (Plans) की कीमत में बड़ा बदलाव किया गया है, आपको बता देते हैं कि कंपनी ने जियो (Jio)-एयरटेल (Airtel) को टक्कर देने के लिए अपने 56 रुपये, 57 रुपये और 58 रुपये के प्लांस (Plans) में बदलाव किए हैं। हालांकि इन प्लांस (Plans) के बेनेफिट्स पहले जैसे ही हैं लेकिन कीमत में कंपनी ने कटौती की है। आपको बात देते है कि BSNL का Prepaid Recharge Plan जो अभी तक 56 रुपये की कीमत आता था, वह अब मात्र 54 रुपये की कीमत में आपको मिल जाने वाला है। हालांकि इन प्लांस (Plans) के बेनेफिट्स पहले जैसे ही हैं लेकिन कीमत में कंपनी ने कटौती की है। इसके अलावा BSNL के इन प्लांस (Plans) की वैलिडीटी (validity) में भी कुछ बदलाव नहीं हुआ है, आइए एक नजर डालते हैं BSNL के इन Prepaid Recharge Plans पर। 

इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस

आपको यहाँ जानकारी के लिए बता देते है कि BSNL के 54 रुपये वाले प्लान (plan) यानि जो 56 रुपये की कीमत में आने वाला प्लान (plan) था, उसमें आपको KeralaTelecom.info की ओर से सामने या रही एक जानकारी के अनुसार 5600 सेकंड का टॉकटाइम मिल रहा है। हालांकि इसके अलावा इस प्लान (plan) में आपको 8 दिनों की वैलिडीटी (validity) मिलती है। 

यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

BSNL के 56 रुपये के प्लान (plan) में आपको 10GB डेटा (Data) मिल रहा है। हालांकि इतना ही नहीं इस प्लान (plan) में आपको Zing Entertainment Music का एक्सेस भी मिल रहा है। इस प्लान (plan) में आपको 10 दिन की वैलिडीटी (validity) भी मिल रही है। हालांकि अगर आप 57 रुपये की कीमत में आने वाले रिचार्ज प्लान (plan) को लेते हैं तो आपको इस प्लान (plan) में प्रीपैड इंटरनेशनल रोमिंग में 30 दिनों का इजाफा मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!

अगर आप इन प्लांस (Plans) को खरीदना चाहते हैं तो आप इन्हें बड़ी ही आसानी से यानि BSNL को स्मार्टफोन से एक SMS करके जिसे आप 123 पर भेज कर खरीद सकते हैं। इसके अलावा अन्य चैनल, रिचार्ज पोर्टल पर भी आप इन प्लांस (Plans) को जाकर ले सकते हैं। हालांकि आप My BSNL App पर जाकर या BSNL Site पर जाकर भी इन प्लांस (Plans) के बारे में जानकारी ले सकते है। आपको बता देते है कि सूत्रों के अनुसार जानकारी सामने आ रही है कि यह BSNL Prepaid Plans मात्र केरल के लिए ही मान्य हैं। हालांकि BSNL की साइट से जानकारी मिल रही है कि यह अन्य सर्कल जैसे आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, चेन्नई, दमन और दियू, गुजरात और हरियाणा आदि में भी उपलब्ध है। 

यह भी पढ़ें: कहीं खो गया है PAN Card, ये रहा फटाफट डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका

Note: यहाँ देखें एयरटेल, जियो, वोडाफोन आईडिया और बीएसएनएल के बेस्ट प्लान्स!

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :